facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

शाकाहारी थाली हुई 10 प्रतिशत महंगी, प्याज-टमाटर ने बढ़ाई कीमतें

टमाटर के दाम में 30 प्रतिशत, आलू के मूल्य में 59 प्रतिशत और प्याज के दाम में 46 प्रतिशत वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली के कुल मूल्य में वृद्धि हुई थी।

Last Updated- July 05, 2024 | 10:31 PM IST
शाकाहारी थाली हुई 10 प्रतिशत महंगी, प्याज-टमाटर ने बढ़ाई कीमतें, Vegetarian thali became costlier by 10 percent, onion-tomato increased prices

भारत में शाकाहारी थाली का मूल्य जून में 10 फीसदी बढ़ गया है। क्रिसिल की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्याज, आलू और टमाटर के दाम बढ़ने के कारण शाकाहारी थाली का मूल्य बढ़ा है। मगर इस अवधि में ब्रायलर चिकन का मूल्य कम होने के कारण मांसाहारी थाली के मूल्य में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

क्रिसिल मार्केट इंटेलीजेंस ऐंड एनालिसिस की मासिक ‘रोटी राइस रेट’ रिपोर्ट के मुताबिक शाकाहारी थाली का मूल्य इस जून में बढ़कर 29.4 रुपये हो गया है जबकि यह जून 2023 में 26.7 रुपये था। शाकाहारी थाली का मूल्य मई में 27.8 रुपये था।

लिहाजा मासिक आधार पर शाकाहारी थाली का मूल्य छह प्रतिशत बढ़ा। शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जी (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होते हैं।

टमाटर के दाम में 30 प्रतिशत, आलू के मूल्य में 59 प्रतिशत और प्याज के दाम में 46 प्रतिशत वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली के कुल मूल्य में वृद्धि हुई थी। दरअसल, प्याज की रबी की बोआई कम होने से फसल की आवक में खासी कमी हुई थी। इसी तरह, मार्च में बेमौसम बारिश के कारण आलू की पैदावार प्रभावित हुई थी।

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर के मूल्य में वृद्धि आवक कम होने के कारण हुई। टमाटर पैदावार के प्रमुख क्षेत्रों कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उच्च तापमान के कारण गर्मी की फसल रोगग्रस्त हो गई थी और इन राज्यों से टमाटर की आवक सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कम हो गई थी।

इसके अलावा शीर्ष पर प्रमुख कारक यह था कि चावल के दामों में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। धान की बोआई के क्षेत्रफल में गिरावट आई थी और इससे चावल की आवक भी कम हुई।

First Published - July 5, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट