facebookmetapixel
ग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूतTata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदें

शाकाहारी थाली हुई 10 प्रतिशत महंगी, प्याज-टमाटर ने बढ़ाई कीमतें

टमाटर के दाम में 30 प्रतिशत, आलू के मूल्य में 59 प्रतिशत और प्याज के दाम में 46 प्रतिशत वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली के कुल मूल्य में वृद्धि हुई थी।

Last Updated- July 05, 2024 | 10:31 PM IST
शाकाहारी थाली हुई 10 प्रतिशत महंगी, प्याज-टमाटर ने बढ़ाई कीमतें, Vegetarian thali became costlier by 10 percent, onion-tomato increased prices

भारत में शाकाहारी थाली का मूल्य जून में 10 फीसदी बढ़ गया है। क्रिसिल की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्याज, आलू और टमाटर के दाम बढ़ने के कारण शाकाहारी थाली का मूल्य बढ़ा है। मगर इस अवधि में ब्रायलर चिकन का मूल्य कम होने के कारण मांसाहारी थाली के मूल्य में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

क्रिसिल मार्केट इंटेलीजेंस ऐंड एनालिसिस की मासिक ‘रोटी राइस रेट’ रिपोर्ट के मुताबिक शाकाहारी थाली का मूल्य इस जून में बढ़कर 29.4 रुपये हो गया है जबकि यह जून 2023 में 26.7 रुपये था। शाकाहारी थाली का मूल्य मई में 27.8 रुपये था।

लिहाजा मासिक आधार पर शाकाहारी थाली का मूल्य छह प्रतिशत बढ़ा। शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जी (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होते हैं।

टमाटर के दाम में 30 प्रतिशत, आलू के मूल्य में 59 प्रतिशत और प्याज के दाम में 46 प्रतिशत वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली के कुल मूल्य में वृद्धि हुई थी। दरअसल, प्याज की रबी की बोआई कम होने से फसल की आवक में खासी कमी हुई थी। इसी तरह, मार्च में बेमौसम बारिश के कारण आलू की पैदावार प्रभावित हुई थी।

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर के मूल्य में वृद्धि आवक कम होने के कारण हुई। टमाटर पैदावार के प्रमुख क्षेत्रों कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उच्च तापमान के कारण गर्मी की फसल रोगग्रस्त हो गई थी और इन राज्यों से टमाटर की आवक सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कम हो गई थी।

इसके अलावा शीर्ष पर प्रमुख कारक यह था कि चावल के दामों में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। धान की बोआई के क्षेत्रफल में गिरावट आई थी और इससे चावल की आवक भी कम हुई।

First Published - July 5, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट