facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

UP के 13 प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क में हो रहा 14.6 हजार करोड़ रुपये का निवेश, सिर्फ कानपुर में मिलेंगे 2.5 लाख से ज्यादा रोजगार

निजी औद्योगिक पार्क के मामले में सबसे आगे कानपुर शहर रहा है जहां मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट (यूपी) लिमिटेड 5850 करोड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित कर रही है।

Last Updated- March 10, 2024 | 6:42 PM IST
Feb manufacturing PMI

यूपी में 13 आगामी निजी औद्योगिक पार्क 2.70 लाख नौकरियां प्रदान करेंगे। उत्तर प्रदेश में 14634 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हो रहे 13 बड़े निजी औद्योगिक पार्कों से बड़ी तादाद में रोजगार पैदा होंगे।

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में निवेशकों ने निजी औद्योगिक पार्कों में निवेश किया है। इनमें जो सबसे बड़े 13 पार्क स्थापित हो रहे हैं, उनके जरिए प्रदेश में 14634 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ही 2.70 लाख लोगों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा। इनमें 2.5 लाख रोजगार तो अकेले कानपुर नगर में स्थापित हो रहे औद्योगिक पार्क से मिलेंगे। वहीं, बागपत, बाराबंकी, बरेली, चंदौली, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर और शाहजहांपुर में भी निजी क्षेत्र की ओर से औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा रहे हैं।

निजी औद्योगिक पार्क के मामले में सबसे आगे कानपुर शहर रहा है जहां मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट (यूपी) लिमिटेड 5850 करोड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित कर रही है। यह पार्क रिकॉर्ड 2.5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।

इसके साथ ही अयोध्या में क्रेसेंडो इंटीरियर्स 500 करोड़ की लागत से निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना कर रहा हैं जिससे 100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा तो वहीं, बाराबंकी में लखनऊ एच एम ग्रीन सिटी प्राइवेट लिमिटेड 150 करोड़ रुपए से इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित कर रहा है। इसकी स्थापना के बाद यहां पर 200 लोगों को रोजगार हासिल होगा।

शाहजहांपुर में भी लेटेस्ट प्लस अपैरल प्राइवेट लिमिटेड 5000 करोड़ के निवेश से औद्योगिक पार्क बना रहा है। यह पार्क 1000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। इसके अतिरिक्त बरेली में रियल प्लाई प्लाईवुड एलएलपी 408 करोड़ की लागत से शुरू कर रहे प्रोजेक्ट के जरिए 1000 लोगों को, जबकि चंदौली में डीआरएस डेवलपर 50 करोड़ के निवेश से प्लेज स्कीम के अंतर्गत 150 लोगों के रोजगार का प्रबंध कर रहा है।

प्रदेश के पश्चिमांचल में भी बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें बीएमआर बिल्डकॉन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बागपत में 200 करोड़ से 30 एकड़ में औद्योगिक पार्क की स्थापना कर रहा है जो 1200 लोगों के लिए नौकरियां सृजित करेगा, जबकि बागपत में ही कालिंदी एस्टेट भी 200 करोड़ से 25 एकड़ में औद्योगिक पार्क स्थापित कर रहे हैं, जिसके तैयार होने के बाद 1430 लोग रोजगार हेतु समायोजित हो सकेंगे।

इसी तरह गाजियाबाद में मल्टीविंग्स इलेक्ट्रिक एलएलपी 500 करोड़ से लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण कर रहा है। यह 800 लोगों के लिए नौकरियां प्रदान करने में सक्षम होगा। जबकि हापुड़ में शिव शंकर इंडस्ट्रीज 350 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है, जो 500 लोगों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा।

मेरठ में विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट 626 करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क बना रहा है, जिससे 6570 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मेरठ में ही पसवारा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड भी औद्योगिक पार्क में 300 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है जो 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा।

सहारनपुर में पुलस्त्य इंडस्ट्रियल पार्क लिमिटेड की 500 करोड़ रुपए की परियोजना से 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

अधिकारियों के मुताबिक इन पार्कों में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों के लिए सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। पार्क के मैन्युफैक्चरिंग जोन में फ्लैट नुमा कारखाने और फैक्ट्री शेड होंगे।

सामान्य सुविधाओं के तहत बिजनेस व शॉपिंग सेंटर, इन्क्यूबेशन सेंटर, होटल व रेस्टोरेंट, हॉस्टल, ऑफिस ब्लॉक, स्वास्थ्य व संचार सुविधाएं, पुलिस व फायर स्टेशन आदि होंगे।

इन इंडस्ट्रियल पार्क में बिजली, पानी, सड़क की सुविधा के अलावा कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, टेस्टिंग व सर्टिफिकेशन लैब भी होंगे। लॉजिस्टिक्स के तहत वेयरहाउस, कंटेनर व ट्रक टर्मिनल, रेलवे साइडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, फ्यूल स्टेशन आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

First Published - March 10, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट