भारत

कोविड के कुल सक्रिय मामले 4,000 के पार, JN.1 वेरिएंट के कुल 63 नए मामले

JN.1 वेरिएंट की बात करें तो गोवा के बाद महाराष्ट्र में नौ मामले, कर्नाटक में आठ मामले, केरल में छह मामले, तमिलनाडु में चार मामले और तेलंगाना में दो मामले पाए गए हैं।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- December 25, 2023 | 11:21 PM IST

देश में रविवार तक कोविड-19 के वेरिएंट जेएन.1 के कुल 63 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 34 मामले गोवा में पाए गए हैं। इसके साथ ही कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,000 के पार हो गई है। जेएन.1 वेरिएंट की बात करें तो गोवा के बाद महाराष्ट्र में नौ मामले, कर्नाटक में आठ मामले, केरल में छह मामले, तमिलनाडु में चार मामले और तेलंगाना में दो मामले पाए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह तक देश में कोविड-19 के 312 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इसके सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,054 तक पहुंच गई है।

सोमवार सुबह तक के पिछले 24 घंटे में अकेले केरल में कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,128 तक पहुंच गई है। देश में कुल सक्रिय मामलों में से अकेले केरल की हिस्सेदारी करीब 77 फीसदी है। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी इसी राज्य में हुई है।

इसके बाद सबसे ज्यादा 344 सक्रिय मामले कर्नाटक में, 153 मामले महाराष्ट्र में और 132 मामले तमिलनाडु में पाए गए हैं।

केंद्र ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे पूर्ण जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सभी कोविड-19 परीक्षण स्वैब के नमूने भेजें, ताकि इस वायरस के किसी चिंताजनक वेरिएंट पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा सके।

राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई संशोधित कोविड निगरानी रणनीति के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

First Published : December 25, 2023 | 11:21 PM IST