फेडरेशन ऑफ एमपी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा राजधानी भोपाल में 19 से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय फेड एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के गोविंदपुरा स्थित जीआईए एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे इस एक्सपो में मध्य प्रदेश तथा पड़ोसी राज्यों की 200 से अधिक एमएसएमई शामिल होंगी। यहां वेंडर्स के साथ बिजनेस मीटिंग के भी उपयुक्त अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।
फेडरेशन के प्रेसिडेंट आर.एस.गोस्वामी ने बताया, ‘प्रदेश में यह एक्सपो पहली बार आयोजित हो रहा हैऔर यहां सरकारी कंपनियों और बड़ी विनिर्माण कंपनियों तथा प्रदेश की एमएसएमई को अपनी तकनीक और विनिर्माण क्षमता का प्रदर्शन करने तथा साथ ही कारोबारी बैठकें करने का एक बेहतर मंच मिलेगा।’
उन्होंने कहा कि एक्सपो में कई समांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां कंपनियों के प्रतिनिधि वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं, सप्लाई चेन की चुनौतियों, वेंडर से अपेक्षाओं और वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर चर्चा कर सकेंगे।
गोस्वामी ने बताया कि इस एक्सपो में बीएचईएल, इंडियन रेलवे, पतंजलि आयुर्वेद, वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, ट्राइडेंट लिमिटेड, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एनटीपीसी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर, एमपी पावर जेनरेटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, एसएआईएल, सदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, भास्कर ग्रुप, एचईजी लिमिटेड, आईओसीएल, एचपीसीएल, बीना रिफायनरी आदि कंपनियां शिरकत करेंगी।