facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

MP में होने जा रहा तीन दिवसीय फेड एक्सपो का आयोजन

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित जीआईए एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे इस एक्सपो में मध्य प्रदेश तथा पड़ोसी राज्यों की 200 से अधिक एमएसएमई शामिल होंगी।

Last Updated- January 04, 2024 | 5:29 PM IST
CM Mohan Yadav
File Photo: MP CM Mohan Yadav

फेडरेशन ऑफ एमपी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा राजधानी भोपाल में 19 से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय फेड एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के गोविंदपुरा स्थित जीआईए एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे इस एक्सपो में मध्य प्रदेश तथा पड़ोसी राज्यों की 200 से अधिक एमएसएमई शामिल होंगी। यहां वेंडर्स के साथ बिजनेस मीटिंग के भी उपयुक्त अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।

फेडरेशन के प्रेसिडेंट आर.एस.गोस्वामी ने बताया, ‘प्रदेश में यह एक्सपो पहली बार आयोजित हो रहा हैऔर यहां सरकारी कंपनियों और बड़ी विनिर्माण कंपनियों तथा प्रदेश की एमएसएमई को अपनी तकनीक और विनिर्माण क्षमता का प्रदर्शन करने तथा साथ ही कारोबारी बैठकें करने का एक बेहतर मंच मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि एक्सपो में कई समांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां कंपनियों के प्रतिनिधि वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं, सप्लाई चेन की चुनौतियों, वेंडर से अपेक्षाओं और वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर चर्चा कर सकेंगे।

गोस्वामी ने बताया कि इस एक्सपो में बीएचईएल, इंडियन रेलवे, पतंजलि आयुर्वेद, वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, ट्राइडेंट लिमिटेड, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एनटीपीसी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर, एमपी पावर जेनरेटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, एसएआईएल, सदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, भास्कर ग्रुप, एचईजी लिमिटेड, आईओसीएल, एचपीसीएल, बीना रिफायनरी आदि कंपनियां शिरकत करेंगी।

First Published - January 4, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट