facebookmetapixel
इस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे, फिर भी निवेशकों के लिए छुपा है बड़ा मौका!Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट में शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंता

केरल में खत्म हुआ बारिश का इंतजार, पिछले 24 घंटे से रिमझिम हो रही बारिश

Last Updated- June 08, 2023 | 4:27 PM IST
Maharashtra: Be careful! Rain and hailstorm expected on 27-28 December, IMD issues yellow alert सावधान! 27-28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पिछले कई दिनों से मौसम विज्ञानी जल्द ही बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं। बुधवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अनुमान में कहा था कि अगले 48 घंटे में केरल में मॉनसून दस्तक देगा लेकिन बिपोरजॉय चक्रवात के कारण थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है। लेकिन, आज केरल में मॉनसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। पिछले 24 घंटों में, दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं और इस दौरान केरल में जमकर बरसात हो रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की बारिश 1 जून को अपनी सामान्य शुरुआत से सात दिनों की देरी के बाद गुरुवार को केरल पहुंचा।

‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कोमोरिन (Comorin ) क्षेत्र के शेष हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। IMD ने अपने मौसम अपडेट में कहा कि जो मॉनसून 1 जून, 2023 को ही आना था वह दक्षिण पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में आज, यानी 8 जून 2023 को एक सप्ताह की देरी के साथ आया है।

IMD ने कहा, ‘इन सभी प्रमाणित स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज, 08 जून, 2023 को केरल में आ गया है।’

अगले 48 घंटों में किन जगहों पर होगी बारिश

अगले 48 घंटों के दौरान मध्य अरब सागर के और हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम के कुछ और हिस्सों, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

Also read: फसलों के समर्थन मूल्य में केंद्र ने की रिकॉर्ड वृद्धि, 5 से 10 फीसदी तक बढ़ी MSP

पिछले साल पहले आ गया था मॉनसून

मई माह के मध्य में, IMD ने कहा था कि मॉनसून 4 जून तक केरल में आ सकता है।

दक्षिण-पूर्व मॉनसून पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में 1 जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था।

IMD ने जताई सामान्य बारिश की उम्मीद

IMD ने पहले कहा था कि अल नीनो के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मौसम में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और भारत में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।

Also read: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जारी किए आंकड़ें, 2000 रुपये के 50 फीसदी नोट बैंकों में वापस आए

उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है। मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य मात्रा में वर्षा होगी। इसके दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 94 से 106 प्रतिशत के बीच यानी 87 सेंटीमीटर रहने की उम्मीद है।

वर्षा सामान्य है या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए मौसम विशेषज्ञ लंबी अवधि की औसत (LPA) नामक एक संख्या का उपयोग करते हैं। अगर इस संख्या के 96 से 104 प्रतिशत के बीच वर्षा होती है, तो इसे सामान्य माना जाता है। 90 प्रतिशत से कम बारिश को कम माना जाता है, 90 से 95 प्रतिशत के बीच सामान्य से थोड़ी कम, 105 से 110 प्रतिशत के बीच सामान्य से थोड़ी अधिक और 100 प्रतिशत से अधिक बहुत अधिक बारिश है।

First Published - June 8, 2023 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट