facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

The kerala story: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म

Last Updated- May 09, 2023 | 11:14 PM IST
The Kerala Story
BS

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी हिंदी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The kerala story) को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। फिल्म केरल से हजारों महिलाओं के कथित रूप से लापता होने से जुड़ी घटनाओं से संबंधित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम कबूलने पर मजबूर किया गया और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने उन्हें भर्ती किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका ऐलान किया है। हालांकि, उत्तराखंड में अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ को मनोरंजन कर मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 मई को वह अपनी मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के इस फिल्म को लखनऊ में देखेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के कई हिस्सों में कुछ संगठनों की ओर से स्कूली छात्राओं को फिल्म मुफ्त में दिखाई जा रही है।

सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया था। उसके बाद से उत्तर प्रदेश में भी इसे मनोरंजन कर मुक्त किए जाने की मांग की जा रही थी। इससे पहले दि कश्मीर फाइल्स को भी प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का साध्वी प्राची ने स्वागत किया है। वहीं समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने इसे नफरत फैलाने का एजेंडा बताया है।

इधर, उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ राज्य में टैक्स फ्री होगी। अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Also Read: The Kerala Story पर नहीं थम रहा विवाद, केरल में सामाजिक स्तर पर और बढ़ सकती है खाई

उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी इस बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन महाराज ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि फिल्म जल्द ही राज्य में कर मुक्त होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ में ‘सच्चाई’ है और सभी को इसे देखना चाहिए।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘फिल्म में इस सच्चाई को दिखाया गया है कि कैसे बिना हथियारों और गोला-बारूद के आतंकवाद को फैलाया जा रहा है। मुझे लगता है कि हर किसी को फिल्म देखनी चाहिए।’ धामी ने कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ फिल्म देखेंगे।

15 मई को सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत

‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर उच्चतम न्यायालय 15 मई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया। जब पीठ ने पूछा कि क्या उच्च न्यायालय ने मामले में आदेश पारित किया है।

First Published - May 9, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट