facebookmetapixel
Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनी

भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की वार्ता, पूर्वी लद्दाख में LAC पर जारी विवाद रहा प्रमुख विषय

Last Updated- May 04, 2023 | 11:26 PM IST
Long talks between India and China to avoid dispute like 2020 भारत-चीन के बीच लंबी बातचीत, फिर ना हो 2020 जैसा विवाद
PTI

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री छिन कांग के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। समझा जाता है कि इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी विवाद का विषय प्रमुख रहा। यह बैठक शांघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद (CFM) की बैठक से इतर तटीय रिसॉर्ट में हुई।

बैठक से पहले जानकारी सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में तीन वर्षो से जारी सीमा विवाद बातचीत के केंद्र में रहेगा। जयशंकर और कांग के बीच पिछले दो महीनों में यह दूसरी मुलाकात है। चीनी विदेश मंत्री मार्च महीने में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आए थे।

इस बैठक से इतर जयशंकर ने कांग के साथ बातचीत की थी जिसमें उन्होंने अपने चीनी समकक्ष को बताया था कि पूर्वी लद्दाख गतिरोध के लम्बा खींचने के कारण दोनों देशों के बीच संबंध ‘असामान्य’ हैं। भारत ने पिछले सप्ताह SCO रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी की थी।

भारत, रूस, चीन और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य सदस्य देशों ने शुक्रवार को नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू से मुलाकात में उन्हें स्पष्ट संदेश देते हुए कहा था कि मौजूदा सीमा समझौतों का चीन द्वारा उल्लंघन करने से दोनों देशों के बीच संबंधों की संपूर्ण बुनियाद को नुकसान पहुंचा है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सभी मुद्दों का समाधान मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप निकाला जाना चाहिए।

पूर्वी लद्दाख में पांच मई, 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद वहां गतिरोध शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर की कई दौर की वार्ता के परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण किनारे तथा गोगरा क्षेत्र से अपने-अपने सैनिक पीछे हटाए थे। हालांकि, कुछ मुद्दे अभी भी शेष हैं। पूर्वी लद्दाख के शेष विवादित मुद्दों को हल करने के लिए भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 18 दौर की वार्ता हो चुकी है।

Also Read: China Reopen Borders: चीन तीन साल बाद खोलेगा पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं, बुधवार से सभी वीजा बहाल

रूस के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा की तथा यूक्रेन संघर्ष एवं साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

यह बैठक शांघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद (CFM) की बैठक से इतर तटीय रिसॉर्ट में हुई। रूस के विदेश मंत्री लॉवरोव गुरुवार की सुबह SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे।

एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर क्रेमलिन पर हमला करने और राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन की हत्या करने का असफल प्रयास करने का आरोप लगाया था। जानकार सूत्रों ने बताया कि जयशंकर और लॉवरोव ने वैश्विक भू राजनीतिक उथल पुथल की पृष्ठभूमि में अपने द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा की। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच बातचीत के दौरान कारोबार से जुड़े मुद्दे उठे या नहीं।

First Published - May 4, 2023 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट