facebookmetapixel
WazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतQ2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछालAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे

भारत में पुलिस एनकाउंटर की हकीकत, हर दूसरे दिन हुई एक मौत

हमलावरों ने 16 अप्रैल को संसद के पूर्व सदस्य अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे ‘गैर-न्यायिक हत्याओं’ पर बहस छिड़ गई।

Last Updated- April 18, 2023 | 6:00 PM IST
Police Encounter
Unsplash/Ripster8

भारत में कोराना महामारी के दौरान भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने हर तीसरे दिन पुलिस फायरिंग या एनकाउंटर में मौत का मामला दर्ज किया। हमलावरों ने 16 अप्रैल को संसद के पूर्व सदस्य अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे ‘गैर-न्यायिक हत्याओं’ पर बहस छिड़ गई। साल 2022 के राज्यसभा में मिले जवाब के वार्षिक डेटा के मुताबिक, 2018-19 के बीच एक साल में ही इस तरह के 179 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना के बाद फिर बढ़े ‘गैर-न्यायिक हत्या’ के मामले

विश्लेषण पुलिस फायरिंग या एनकाउंटर में हुई मौत पर आधारित है। हर दूसरे दिन इस तरह का एक मामला सामने आया है। कोरना महामारी से जुड़े प्रतिबंधों के बीच ‘गैर-न्यायिक हत्याओं’ की संख्या 2019 – 20 में घटकर 135 और 2020-21 में 113 हो गई। फिर भी हर तीसरे दिन एक मामला सामने आया। चार्ट 1 से पता चलता है कि साल 2021-22 में ‘गैर-न्यायिक हत्याओं’ के मामले फिर से बढ़ने लगे थे।

police Encounter

लंबित पड़े कई मामले

महामारी के दौरान इस तरह के मामलों के निपटारन में तेज गिरावट देखी गई। NHRC द्वारा साल 2017-18 में जितने मामले हल किए गए, उसकी तुलना में लंबित पड़े मामलों का अनुपात 86.4 फीसदी था। साल 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार मामलों के निपटारन की दर 14.7 फीसदी थी।

NHRC ने कई मामलों में मुआवजा देने की सिफारिश

मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, रजिस्टर्ड केसों की तुलना में लंबित पड़े मामलों का अनुपात साल 2017-18 के 13.6 फीसदी से छलांग लगाते हुए 2021-22 में 85.3 फीसदी पर पहुंच गया। (देखें चार्ट 2) इस समय लंबित पड़े शिकायतों की संख्या 139 है। NHRC के मार्च 2023 के बुलेटिन के अनुसार, 317 मामले लंबित हैं।

Police Enconter

राज्यसभा के जवाब के मुताबिक, NHRC ने कई मामलों में मुआवजा देने की सिफारिश की है। 1 अप्रैल 2016 से 10 मार्च 2022 की अवधि के दौरान पुलिस एनकाउंटर में मौत के 107 मामलों में, NHRC ने 7,16,50,000 रुपये के मुआवजे की सिफारिश की है।

जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड किए गए सबसे ज्यादा मामले

ग्रेन्युलर डेटा बताते हैं कि कुछ जगहों पर महामारी शुरू होने के बाद दूसरों की तुलना में बड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है। असम में पुलिस फायरिंग और एनकाउंटर में मौत के मामले 2018-19 में सात से बढ़कर 2021-22 में 24 हो गए। 2018-19 में शून्य (0) से 2021-22 में जम्मू और कश्मीर में 39 मामले दर्ज किए गए। 2018-19 में उत्तर प्रदेश में 24 मौतें दर्ज की गई थीं। यह 2021-22 में घटकर नौ हो गया। (देखें चार्ट 3)

Police Encounter

First Published - April 18, 2023 | 6:00 PM IST

संबंधित पोस्ट