facebookmetapixel
Apple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगा

राजस्थान में बनेगी उन्नत प्रौद्योगिकी वाली विदेशी भाषा प्रयोगशाला: प्रधान

'भारत सरकार राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एनआईटी जयपुर और आईआईटी जोधपुर के जरिये युवाओं को वैश्विक भाषाएं सिखाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला स्थापित करेगी।’

Last Updated- December 11, 2024 | 10:57 PM IST
'Rising Rajasthan Investment Summit 2024'

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में पांच अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के लिए एक उन्नत प्रौद्योगिकी-सक्षम भाषा प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इन भाषाओं को अपने युवाओं को इन्हें सिखाने का फैसला किया है।

‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश सम्मेलन में प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषाओं पर जोर दिया गया है। प्रधान ने कहा, ‘अगर राजस्थान को आगे बढ़ना है, तो मैं प्रदेश सरकार को जिम्मेदारी देता हूं। आप पांच अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में से कोई भी चुन लीजिए, भारत सरकार राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एनआईटी जयपुर और आईआईटी जोधपुर के जरिये युवाओं को वैश्विक भाषाएं सिखाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला स्थापित करेगी।’

35 लाख करोड़ रुपये से अधिक एमओयू

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। वह इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। तीन दिन का यह सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री के अनुसार इस दौरान 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस सम्मेलन में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी और अगले वर्ष 11 दिसंबर को कार्यान्वयन की समीक्षा के बाद जनता को जानकारी दी जाएगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि 2026 में फिर से ‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि असीम संभावनाओं से भरपूर राजस्थान में उद्यमिता एवं विकास के शिखर को छूने की क्षमता है और राज्य नवाचार व निवेश को आकर्षित करने वाले एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।

First Published - December 11, 2024 | 10:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट