facebookmetapixel
सीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालय

रेलवे स्टेशनों को चमकाने में निजी क्षेत्र की रुचि

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की निविदा वित्तीय नीलामी के चरण पर निरस्त कर दी गई थी।

Last Updated- August 04, 2023 | 10:17 PM IST
Private sector interested in polishing railway stations

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 4,700 करोड़ रुपये के मेगा पुनर्विकास में रुचि दिखाने वाली 10 कंपनियों में लॉर्सन ऐंड टुर्बो (एलऐंडटी) और शापूरजी पालोनजी भी हैं। रेल मंत्रालय के अधीनस्थ रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने पुनर्विकास की निविदा से पूर्व बैठक की थी। आरएलडीए ने शुक्रवार को बताया कि इसमें ठेकेदारों ने हिस्सा लिया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की निविदा वित्तीय नीलामी के चरण पर निरस्त कर दी गई थी। लिहाजा आरएलडीए को फिर से यह निविदा जारी करनी थी। एलऐेंडटी और शापूरजी ने पिछली निविदा में भी हिस्सा लिया था लेकिन ये निविदाएं विफल हुई थीं। इसके लिए निविदा सरकार के अनुमान से कहीं अधिक थी। सरकार का अनुमान 5,000 करोड़ रुपये था जबकि इन दोनों कंपनियों की निविदा करीब 9,000 करोड़ रुपये के करीब थी।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘सरकारी आकलन की तुलना में निजी कंपनियों का आकलन बहुत अलग मिला था। लिहाजा हमें कार्य का फिर से पुनर्गठन करना पड़ा था ताकि यह मंत्रालय और ठेकदार दोनों के लिए व्यावहारिक हो।’

Also read: भारत से स्मार्टफोन शिपमेंट 2023 की पहली छमाही में 10% लुढ़का- IDC 

अधिकारी ने बताया, ‘नीलामी से पहले की बैठक अत्यधिक लाभदायी रही। इस बार हमें सकारात्मक सुझाव मिले हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार डील हो सकेगी।’ इस बार निविदा से कुछ पहेलू बाहर कर दिए गए हैं, इन्हें पूरा करने के लिए जटिल इंजीनियरिंग की जरूरत थी।

आरएलडीए की बैठक में इस बैठक में नामचीन कंस्ट्रक्शन हाउस जैसे एलऐंडटी, शापूरजी पालोनजी, एनसीसी लिमिटेड, जीआर इन्फ्रॉ, दिलीप बिल्डकॉन, जे. कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, आहलूवालिया कंस्ट्रक्शंस (इंडिया) लिमिटेड, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, आईटीडी केम कंपनी, तिरुमला सेवन हिल्स प्राइवेट लिमिटेड आदि उपस्थित थे।

आरएलडीए ने बताया, ‘कार्य के दायरे में स्टेशन भवन और संबंधित बुनियादी ढांचे के लिए सिविल और एमईपी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) कार्य करना शामिल है लेकिन यह यहीं तक ही सीमित नहीं है। इसमें मुख्य रूप से डेडिकेटिड एक्सेस रोड (एलिवेटिड/ एट-ग्रेड), मल्टी मॉ़ल ट्रांसिट हब (एमएमटीएच) इमारत, रूफ प्लाजा, पार्सल बिल्डिंग, आसपास के क्षेत्र का विकास शामिल है।’

Also read: भारत में मंडरा रहा है महंगाई का खतरा! वित्त मंत्रालय ने जारी की अपनी आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट

केंद्र के अनुसार एकल चरण में दो पैकेट वाली बोली प्रक्रिया होगी। निविदा आबंटित किए जाने के बाद परियोजना का कार्य चार वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।

आरएलडीए के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश डुडेजा ने बताया, ‘विकास की समग्र योजना में रेलवे स्टेशन को यातायात का समन्वित केंद्र बनाया गया है। इसमें रेल, मेट्रो, बस और यातायात के अन्य साधनों के लिए निर्बाध संपर्क की योजना बनाई गई है। इससे मुसाफिर बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे।

इससे संबंधित आधारभूत की परियोजनाओं में वाणिज्यिक क्षेत्र का विकास, मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सुविधाएं, यात्रियों के लिए आधुनिक टर्मिनल, पार्किंग की सुविधा और विश्व स्तरीय प्रतीक्षालय और सभी वर्गों के यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।’इस ई निविदा को भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है और तकनीकी निविदाएं खोलने की तारीख 5 अक्टूबर है।

First Published - August 4, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट