Operation Sindoor: पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन ठिकानों में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल थे। रक्षा मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने इसके लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। लेकिन भारत की एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। अब इन हमलों के मलबे को कई जगहों से बरामद किया जा रहा है, जो पाकिस्तान के इस कायराना हरकत की पुष्टि करते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, “भारत ने भी इसका जवाब देने में देर नहीं की। आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। भारत का जवाब उसी तरह का था, जैसा पाकिस्तान ने हमला किया था, और उतनी ही तीव्रता के साथ। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।”
Also Read: Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर की स्ट्राइक, पहलगाम हमले का लिया बदला
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अपनी हरकतें और तेज कर दी हैं। उसने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी जैसे इलाकों में मोर्टार और भारी तोपों से गोलीबारी शुरू कर दी। इस बेवजह की गोलीबारी में 13 मासूम लोगों की जान चली गई, और 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह पाकिस्तान की क्रूरता को दिखाता है, जो आम लोगों को भी निशाना बना रहा है।
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्री ने नेताओं को यह भी बताया कि यह एक जारी ऑपरेशन है और अगर भारत के टारगेटेड हमले के मद्देनजर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्रालय (MoD) के बयान के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, “कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान व PoK में आतंकी ढांचे पर हमला किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी।” मंत्रालय ने यह भी साफ किया था कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने इस ऑपरेशन में संयम बरता और केवल आतंकी ठिकानों को ही चुना।