facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी डाउन; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

Mumbai Fire: सात मंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 50 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Last Updated- June 09, 2023 | 11:30 AM IST
Mumbai Fire: Massive fire broke out in a seven-storey residential building, 50 people were rescued

दक्षिण मुंबई के कलबादेवी इलाके में गुरुवार देर रात सात मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि कम से कम 50 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग मशहूर मुंबादेवी मंदिर के पास धनजी स्ट्रीट पर स्थित ‘व्हाइट हाउस’ इमारत में देर रात करीब डेढ़ बजे लगी और इसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।

नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना के वक्त परिसर के अंदर 50 से 60 लोग फंसे थे, लेकिन पास की इमारत की सीढ़ियों का प्रयोग कर दमकल कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वर्तमान में दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

अधिकारी के मुताबिक, आग में झुलसे 40 वर्षीय व्यक्ति का घटनास्थल पर मौजूद आपात एम्बुलेंस सेवा की चिकित्सा टीम ने घटनास्थल पर ही इलाज किया। अधिकारी ने कहा कि आग से पहली और दूसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा और सीढ़ी का एक हिस्सा ढह गया है, इसलिए ‘एहतियात के तौर पर’ आग बुझाने का अभियान इमारत के बाहर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग भूतल से शुरू हुई थी और पांचवीं मंजिल तक फैल गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

First Published - June 9, 2023 | 11:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट