facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Mumbai Fire: सात मंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 50 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Last Updated- June 09, 2023 | 11:30 AM IST
Mumbai Fire: Massive fire broke out in a seven-storey residential building, 50 people were rescued

दक्षिण मुंबई के कलबादेवी इलाके में गुरुवार देर रात सात मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि कम से कम 50 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग मशहूर मुंबादेवी मंदिर के पास धनजी स्ट्रीट पर स्थित ‘व्हाइट हाउस’ इमारत में देर रात करीब डेढ़ बजे लगी और इसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।

नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना के वक्त परिसर के अंदर 50 से 60 लोग फंसे थे, लेकिन पास की इमारत की सीढ़ियों का प्रयोग कर दमकल कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वर्तमान में दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

अधिकारी के मुताबिक, आग में झुलसे 40 वर्षीय व्यक्ति का घटनास्थल पर मौजूद आपात एम्बुलेंस सेवा की चिकित्सा टीम ने घटनास्थल पर ही इलाज किया। अधिकारी ने कहा कि आग से पहली और दूसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा और सीढ़ी का एक हिस्सा ढह गया है, इसलिए ‘एहतियात के तौर पर’ आग बुझाने का अभियान इमारत के बाहर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग भूतल से शुरू हुई थी और पांचवीं मंजिल तक फैल गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

First Published - June 9, 2023 | 11:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट