facebookmetapixel
NFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 11 अगस्त से शुरू, विजन डॉक्यूमेंट पर लगातार 24 घंटे तक होगी चर्चा  

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में इस बार प्रदेश के विकास के विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे लगातार चर्चा की जाएगा।

Last Updated- August 10, 2025 | 9:05 PM IST
Yogi Adityanath
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सोमवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में योगी सरकार के सभी मंत्री प्रदेश के 2047 तक के विकास का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। बुधवार को पेश होने वाले इस विजन डाक्यूमेंट पर गुरुवार सुबह 11 बजे तक लगातार 24 घंटे तक चर्चा चलेगी। चर्चा के दौरान आए सभी विधायकों के सुझावों व प्रस्तावों को शामिल करने के बाद योगी सरकार विजन डॉक्यूमेंट को केंद्र सरकार को भेजेगी।

सदन में शोर शराबा और हंगामा न करने की अपील

रविवार को विधान भवन में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मॉनसून सत्र के संचालन का एजेंडा तय किया गया। इसके मुताबिक सत्र सोमवार से लेकर गुरुवार तक लगातार चलेगा जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें सभी दलों के नेताओं से सत्र के शांतिपूर्ण व सुचारू संचालन की अपील की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर मुद्दे और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन के भीतर शोर शराबा और हंगामा न करे।

वहीं विपक्ष की ओर से मॉनसून सत्र में हजारों प्राथमिक विद्यालयों के विलय, वाराणसी, प्रयागराज सहित कई जिलों में बाढ़ की तबाही, महंगाई, बेरोजगारी से लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है।

Also Read: योगी सरकार का छोटे उद्यमियों को बड़ा तोहफा, हर जिले में फैक्ट्री के लिए मिलेगी बहुत सस्ती जमीन

बांके बिहारी न्यास विधेयक भी पेश करेगी सरकार

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय एजेंडे के मुताबिक मॉनसून सत्र में बांके बिहारी न्यास विधेयक पेश कर सरकार इसे पारित करवाएगी। हालांकि इस न्यास पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है, लिहाजा अंतिम फैसला आने पर इसे लागू किया जा सकेगा। इस विधेयक में बांके बिहारी मंदिर के चढ़ावे व संपत्तियों पर न्यास का अधिकार होने, पुजारियों की नियुक्ति व वेतन का निर्धारण इसी के द्वारा किए जाने की बात कही गई है। न्यास में 11 मनोनीत व 7 पदेन सदस्य होंगे। अभी तक मंदिर का जिम्मा संभाल रहे गोस्वामी परिवार के केवल दो सदस्य ही न्यास में रखे जाएंगे।

First Published - August 10, 2025 | 8:32 PM IST

संबंधित पोस्ट