facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

मोदी बोले- मैं गरीब परिवार से उठकर PM बना, ये है संविधान की ताकत

संविधान दिवस पर पीएम मोदी की अपील: नागरिक अपने मौलिक कर्तव्यों को निभाएं, राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा—संविधान है राष्ट्र की पहचान का आधार

Last Updated- November 27, 2025 | 8:28 AM IST
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर देश के नागरिकों से अपने उन संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने का आग्रह किया, जिनका उल्लेख अनुच्छेद 51ए में मौलिक कर्तव्यों पर समर्पित अध्याय में किया गया है। संविधान दिवस समारोह राज्य की राजधानियों समेत और राष्ट्रीय राजधानी में पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में प्रस्तावना पढ़ी गई।

मुर्मू के अलावा उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा व किरेन रिजिजू और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश मंच पर उपस्थित थे। कई केंद्रीय मंत्री और संसद के दोनों सदनों के सांसद इस समारोह में शामिल हुए।

अपने भाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि संविधान राष्ट्र की पहचान का आधार है। यह औपनिवेशिक मानसिकता को त्यागने और राष्ट्रवादी सोच को अपनाने के लिए मार्गदर्शन करने वाला दस्तावेज भी है। नागरिकों को लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत के संविधान की शक्ति है कि उनके जैसा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाला कोई व्यक्ति 24 वर्षों से लगातार सरकार के प्रमुख के रूप में सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस संविधान ने मुझ जैसे कई अन्य लोगों को सपने देखने और उस दिशा में काम करने की ताकत दी है।’ नागरिकों को लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि मौलिक कर्तव्य हमें सामूहिक रूप से सामाजिक और आर्थिक प्रगति हासिल करने के तरीके पर मार्गदर्शन करते हैं।

First Published - November 27, 2025 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट