facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Modi 3.0: चीनी चुनौती और रूस-यूरोप तक व्यापारिक कॉरिडोर प्रमुख एजेंडा

आम चुनाव में जीत पर भले चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, लेकिन दोनों देश कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं।

Last Updated- June 09, 2024 | 10:24 PM IST
चीनी चुनौती और रूस-यूरोप तक व्यापारिक कॉरिडोर प्रमुख एजेंडा, Modi 3.0: China challenge and Russia-Europe trade corridor key agenda

घरेलू व वैश्विक स्तर पर चीन से प्रतिस्पर्धा में खुद को मजबूत स्थिति में लाना और भारत से यूरोप और पश्चिम एशिया व रूस तक जाने वाले दो बड़े आर्थिक गलियारों को मूर्त रूप देना नई सरकार में विदेश मंत्रालय के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी। यही नहीं, पड़ोसी देशों से संबंध बेहतर बनाना और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को भुनाना भी इसकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

आम चुनाव में जीत पर भले चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, लेकिन दोनों देश कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं। इनमें लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में सीमाई विवाद, क्वाड समूह में भारत की सदस्यता तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के खिलाफ बहुपक्षीय मामले शामिल हैं। चीन में भारत के पूर्व राजदूत अशोक के कंठ ने हाल में बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था, ‘यह सबसे महत्त्वपूर्ण है कि भारत और चीन दोनों ही देश अपने सबंधों में मौजूदा उलझाव को खत्म करते हुए आगे बढ़ें। चीन भारत की प्रमुख सामरिक चुनौती है जो खत्म नहीं होगी।’

वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में भारत अपने पैर जमाना और चीन से प्रतिस्पर्धा में आना चाहता है, जहां अभी उसका एकछत्र राज है। अभी भारत की प्राथमिकता महत्त्वपूर्ण खनिजों को हासिल करने के लिए अफ्रीकी देशों के साथ संधि करना और पूरे महाद्वीप में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए ऋण व्यवस्था का विस्तार करना है। इस क्षेत्र में पिछले दशक में चीन ने भारी निवेश किया है।

विदेश मंत्रालय के लिए आर्थिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण दो व्यापार गलियारों- भारत और पश्चिमी यूरोपीय बाजार को जोड़ने वाला भारत-पश्चिम एशिया -यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर (आईएमईसी) तथा रूस तक भारत की पहुंच आसान करने वाला इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर वाया ईरान एवं मध्य एशिया, को हकीकत की जमीन पर उतारना भी बहुत जरूरी है, ताकि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन सके।

इसे सभी राजनीतिक दलों ने पूरा समर्थन दिया, लेकिन इस दिशा में अभी बहुत कम प्रगति हुई है। हमेशा की तरह विदेश मंत्रालय को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे हों और उसके हित भी सुरक्षित रहें। साथ ही खासकर जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन का लाभ उठाते हुए मेक इन इंडिया एवं देश की आर्थिक विकास गाथा के विदेशों में लगातार प्रचार पर भी उसका जोर रहेगा।

First Published - June 9, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट