facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Modi 3.0: चीनी चुनौती और रूस-यूरोप तक व्यापारिक कॉरिडोर प्रमुख एजेंडा

आम चुनाव में जीत पर भले चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, लेकिन दोनों देश कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं।

Last Updated- June 09, 2024 | 10:24 PM IST
चीनी चुनौती और रूस-यूरोप तक व्यापारिक कॉरिडोर प्रमुख एजेंडा, Modi 3.0: China challenge and Russia-Europe trade corridor key agenda

घरेलू व वैश्विक स्तर पर चीन से प्रतिस्पर्धा में खुद को मजबूत स्थिति में लाना और भारत से यूरोप और पश्चिम एशिया व रूस तक जाने वाले दो बड़े आर्थिक गलियारों को मूर्त रूप देना नई सरकार में विदेश मंत्रालय के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी। यही नहीं, पड़ोसी देशों से संबंध बेहतर बनाना और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को भुनाना भी इसकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

आम चुनाव में जीत पर भले चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, लेकिन दोनों देश कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं। इनमें लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में सीमाई विवाद, क्वाड समूह में भारत की सदस्यता तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के खिलाफ बहुपक्षीय मामले शामिल हैं। चीन में भारत के पूर्व राजदूत अशोक के कंठ ने हाल में बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था, ‘यह सबसे महत्त्वपूर्ण है कि भारत और चीन दोनों ही देश अपने सबंधों में मौजूदा उलझाव को खत्म करते हुए आगे बढ़ें। चीन भारत की प्रमुख सामरिक चुनौती है जो खत्म नहीं होगी।’

वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में भारत अपने पैर जमाना और चीन से प्रतिस्पर्धा में आना चाहता है, जहां अभी उसका एकछत्र राज है। अभी भारत की प्राथमिकता महत्त्वपूर्ण खनिजों को हासिल करने के लिए अफ्रीकी देशों के साथ संधि करना और पूरे महाद्वीप में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए ऋण व्यवस्था का विस्तार करना है। इस क्षेत्र में पिछले दशक में चीन ने भारी निवेश किया है।

विदेश मंत्रालय के लिए आर्थिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण दो व्यापार गलियारों- भारत और पश्चिमी यूरोपीय बाजार को जोड़ने वाला भारत-पश्चिम एशिया -यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर (आईएमईसी) तथा रूस तक भारत की पहुंच आसान करने वाला इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर वाया ईरान एवं मध्य एशिया, को हकीकत की जमीन पर उतारना भी बहुत जरूरी है, ताकि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन सके।

इसे सभी राजनीतिक दलों ने पूरा समर्थन दिया, लेकिन इस दिशा में अभी बहुत कम प्रगति हुई है। हमेशा की तरह विदेश मंत्रालय को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे हों और उसके हित भी सुरक्षित रहें। साथ ही खासकर जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन का लाभ उठाते हुए मेक इन इंडिया एवं देश की आर्थिक विकास गाथा के विदेशों में लगातार प्रचार पर भी उसका जोर रहेगा।

First Published - June 9, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट