facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 26,267 पैनलबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का नेटवर्क बना : मांडविया

Last Updated- December 16, 2022 | 1:35 PM IST
Mandaviya launches e-Shram one stop solution portal for unorganized workers मांडविया ने असंगठित श्रमिकों के लिए ई-श्रम वन स्टॉप सॉल्यूशन पोर्टल की शुरुआत की

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 11,700 निजी अस्पतालों सहित 26,267 पैनलबद्ध स्वास्थ्य परिचर्या प्रदाताओं का नेटवर्क है और अब तक इस योजना के तहत 4.5 करोड़ रोगियों ने अस्पतालों में भर्ती होकर निशुल्क इलाज कराया है।

लोकसभा में जसकौर मीना, फारूक अब्दुल्ला और हीना गावित के पूरक प्रश्नों के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने यह जानकारी दी। मांडविया ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य 10 करोड़ परिवार या 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाना है तथा इसकी प्रत्येक महीने समीक्षा की जाती है।

उन्होंने कहा कि चार दिसंबर 2022 की स्थिति के अनुसार, कुल 20.96 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना में 11,700 निजी अस्पतालों सहित 26,267 पैनलबद्ध स्वास्थ्य परिचर्या प्रदाताओं का नेटवर्क है तथा इस नेटवर्क के माध्यम से 4.5 करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती हुए और बिना एक पैसा खर्च किये उन्होंने इलाज कराया। उन्होंने कहा कि इन पर अब तक 48,954.33 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं।

मांडविया ने कहा कि प्रतिदिन 7-8 लाख लाभार्थी कार्ड प्रकाशित किये जाते हैं और मंत्रालय इस दृष्टि से काम कर रहा है कि अगले 4-6 महीने में 50 लाख लोगों को कार्ड मिल सके।

First Published - December 16, 2022 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट