टेस्ला कार की डिलीवरी के समय महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक व अन्य लोग
अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई शोरूम से कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। जुलाई महीने में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी ने भारत का पहला शोरूम खोला था। अब इसकी पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली है।
सरनाईक ने कहा कि यह कदम इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अपनाने की जागरूकता बढ़ाने के लिए है। उन्होंने टेस्ला की मॉडल वाई कार जुलाई में ही बुक की थी और अब इसे अपने बेटे को गिफ्ट करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इससे परिवार और युवा पीढ़ी में स्वच्छ परिवहन के प्रति रुचि बढ़ेगी। सोशल मीडिया पर उन्हें भारत का पहला टेस्ला मालिक बताया जा रहा है।
हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि सरनाईक भारत के पहले टेस्ला मालिक नहीं हैं। टेस्ला का कहना है कि यह देश में उसकी पहली आधिकारिक डिलीवरी है, लेकिन इससे पहले निजी तौर पर 10 से ज्यादा टेस्ला गाड़ियां भारत में आयात की जा चुकी हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि अन्य ग्राहकों को भी इस महीने के अंत तक गाड़ियां डिलीवर की जाएंगी।
प्रताप सरनाईक ने बताया कि महाराष्ट्र ने अगले 10 सालों में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का लक्ष्य तय किया है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्लीन मोबिलिटी विजन से जुड़ा हुआ है। इसके लिए राज्य सरकार कई प्रोत्साहन योजनाएं भी चला रही है, जैसे अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में छूट।
सरनाईक ने कहा कि भले ही फिलहाल इलेक्ट्रिक गाड़ियां थोड़ी महंगी हैं, लेकिन सही उदाहरण पेश करना और ईवी की रफ्तार बढ़ाना सबसे अहम है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) अब तक करीब 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुका है। इसके साथ ही पूरे राज्य में चार्जिंग स्टेशन भी तेजी से लगाए जा रहे हैं।