महाराष्ट्र

Pune Rain update: भारी बारिश से पुणे में तबाही; मौसम विभाग ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

भीषण बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुणे जिले के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 26, 2024 | 9:02 AM IST

Pune rain news: महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि निचले इलाकों में पानी भर गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लवासा में सुबह भूस्खलन के बाद मलबे में दबे तीन बंगलों में से एक में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और लोगों से सावधानी बरतने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों ने छुट्टी घोषित कर दी है।

अधिकारियों ने कहा कि पुणे में बारिश से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। शहर आज रेड अलर्ट पर है और 29 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने बताया कि आज यानी 26 जुलाई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आदेश में उन्होंने कहा, “हवेली तालुका के भोर, वेल्हा, मावल, मुलशी, खडकवासला क्षेत्र, खेड़, अंबेगांव, जुन्नार घाट माध्यम के स्कूलों और पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों के सभी मध्यम स्कूलों और कॉलेजों में 26 जुलाई, 2024 को छुट्टी घोषित की जाती है।”

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने कल घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

First Published : July 26, 2024 | 8:53 AM IST