महाराष्ट्र

चीन में फैल रहे HMPV वायरस से सतर्क महाराष्ट्र, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइंस

HMPV वायरस को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने भी दिशानिर्देश जारी करते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- January 06, 2025 | 7:53 PM IST

कोरोना महामारी की पीड़ा अभी तक लोग भूले भी नहीं कि एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। चीन में तेजी से फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर देश में भी सतर्कता बरती जा रही है। HMPV वायरस को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने भी दिशानिर्देश जारी करते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें। विभाग ने सर्दी-खांसी के मरीजों का नियमित सर्वे करने का आदेश दिया गया है।

चीन में HMPV के प्रकोप की खबरें सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। HMPV के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. नितिन अंबाडेकर ने राज्यभर के उप-निदेशकों, सिविल सर्जनों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है, जिमसें गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) के मामलों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल, महाराष्ट्र में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने जनता को आश्वस्त किया है कि चीन में सामने आए HMPV मामलों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आवश्यक सावधानियां लागू की जा रही हैं। डॉ. अंबाडेकर ने कहा कि नागरिकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और अधिकारियों को एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

Also read: कर्नाटक में HMPV के दो मामले सामने आए, ICMR ने की पुष्टि, एक का इलाज जारी, एक स्वस्थ्य

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के भीतर श्वसन संक्रमण डेटा का विश्लेषण किया है। दिसंबर 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि, एहतियाती उपाय के तौर पर लोगों को श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें और क्या न करें का पालन करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसते-छींकते समय मुंह और और नाक को ढकें, बुखार, खांसी या छींक आ रही तो पब्लिक जगहों से दूर रहें। इसके अलावा हाथों को अच्छे से धोने, हेल्दी खाना खाने और बीमारी लोगों से दूर रहने का निर्देश दिया।

महाराष्ट्र सरकार की तरह गुजरात और दिल्ली सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है।

First Published : January 6, 2025 | 7:52 PM IST