facebookmetapixel
WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

Maha Kumbh 2025: आखिरी अमृत स्नान में 2.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, CM खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

मौनी अमावस्या को अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ और मौतों के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार के लिए चौक चौबंद व्यवस्थाएं की थी।

Last Updated- February 03, 2025 | 8:02 PM IST
Mahakumbh 2025: More than 1.6 crore devotees took a dip of faith on the first bath of Paush Purnima पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर 1.6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाकुंभ के तीसरे और आखिरी अमृत स्नान में बसंत पंचमी पर प्रयागराज संगम तट पर 2.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। सोमवार को अमृत स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की 10 किलोमीटर लंबी लाइन संगम से लेकर प्रयागराज जंक्शन तक देखी गयी। सुबह पांच बजे श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभु पंचायती अटल अखाड़े के महामंडलेश्वर व संतो ने सबसे पहले बसंत पंचमी पर अमृत स्नान किया। इसके बाद पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार निरंजनी अखाड़ा, पंच दशनाम जूना अखाड़े के साथ आवाहन और पंच अग्नि अखाड़े के नागा साधुओं ने स्नान किया।

संन्यासी अखाड़ों के बाद वैष्णव और उदासीन अखाड़ों का अमृत स्नान हुआ और सबसे आखिर में निर्मल अखाड़े ने स्नान किया, जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार में 22 वां दिन था और अब तक करीब 35 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार से ही आनी शुरू हो गयी थी। रविवार को जहां एक करोड़ लोगों ने स्नान किया था वहीं सोमवार को यह संख्या दो करोड़ पार कर गयी।

मौनी अमावस्या को अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ और मौतों के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार के लिए चौक चौबंद व्यवस्थाएं की थी। खुद मुख्यमंत्री सोमवार तड़के तीन बजे से राजधानी लखनऊ में उनके आवास पर स्थापित वार रूम में बैठ कर मॉनिटरिंग कर रहे थे। बसंत पंचमी का स्नान सकुशल निपटाने के लिए हेलीकॉप्टरों से भीड़ की मॉनिटरिंग की गयी जबकि 2750 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। कुंभ मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60000 पुलिस के जवान लगाए गए थे वहीं 100 से ज्यादा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को भी उतारा गया था।

महाकुंभ 2025 के अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी पर्व में  संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से ही हो गई और तक चलती रही जब तक अखाड़ों का अमृत स्नान जारी ।

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार को भूटान नरेश भी जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भूटान नरेश के साथ कल प्रयागराज जाएंगे। भूटान नरेश के साथ योगी कल सुबह 10:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और दोपहर 12:10 बजे संगम नोज और किला घाट का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वह भूटना नरेश के साथ दोपहर 12:25 बजे अक्षयवट के दर्शन और पूजन करेंगे और दोपहर 12:45 बजे लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। दोनों लोग 1:05 बजे डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद त्रिवेणी संकुल जाएंगे।

First Published - February 3, 2025 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट