facebookmetapixel
शेयर बाजार में बड़े सुधार! SEBI बोर्ड ने IPO नियमों में दी ढील, विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरूभारत-चीन सीमा पर रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, 500 किमी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 300 अरब रुपयेनिवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ

Lok Sabha Election 2024: धनवान प्रत्याशियों के पास अचल से ज्यादा चल संपत्ति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला है कि धनी प्रत्याशियों की अचल संपत्ति की कीमत लगभग 815 करोड़ रुपये है।

Last Updated- April 17, 2024 | 11:20 PM IST
Jammu and Kashmir elections: Most of the 873 candidates are millionaires, average wealth Rs 3.65 crore 873 में से अधिकांश उम्मीदवार करोड़पति, औसत संपत्ति 3.65 करोड़ रुपये

लोक सभा का चुनाव लड़ रहे धनी प्रत्याशियों के पास अचल के बजाय चल संपत्ति अधिक है। सभी दलों के शीर्ष दस धनी उम्मीदवारों की कुल चल संपत्ति की कीमत 1, 815 करोड़ रुपये है। यह उनकी अचल संपत्ति की कीमत से लगभग दोगुनी या इससे भी अधिक है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला है कि धनी प्रत्याशियों की अचल संपत्ति की कीमत लगभग 815 करोड़ रुपये है।

उच्चतम न्यायालय ने हाल में अपने आदेश में कहा था कि प्रत्याशियों को अपनी सभी चल संपत्तियों का खुलासा करने की कोई जरूरत नहीं है। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘प्रत्याशियों द्वारा सारी संपत्तियों का ब्योरा पेश करना इतना जरूरी नहीं है, जितना उनका चरित्रवान होना। प्रत्याशी या उसके परिवार के आश्रित सदस्यों के पास चल संपत्ति की घोषणा करना तब तक बिल्कुल आवश्यक नहीं जब तक वह संपत्ति बहुत अधिक न हो जाए या वह इतनी हो जाए कि उसका खुलासा करना जरूरी हो जाए।’

अदालत ने कहा, ‘प्रत्येक मामले को उसके गुण-दोष के अनुरूप ही देखना होगा। इस मामले में कोई कठोर नियम नहीं हो सकता कि प्रत्याशी द्वारा कब अपनी संपत्ति का पूरा खुलासा नहीं करने पर नियमों का उल्लंघन होता है।’ विश्लेषण में पहले हुए चुनावों में शीर्ष दस प्रत्याशियों की अचल संपत्ति के माध्य मूल्य का अध्ययन भी किया गया।

इसके मुताबिक कुल संपत्ति में अचल संपत्ति का हिस्सा कम हुआ है। इस साल हो रहे लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शीर्ष दस प्रत्याशियों की माध्यिका आधार पर कुल संपत्ति में चल संपत्ति का हिस्सा 46 फीसदी आंका गया, जबकि 2019 के चुनाव में यह 55 फीसदी और 2014 में 93 फीसदी था।

माध्यिका या औसत का मतलब है चुनाव लड़ने वाले शीर्ष दस प्रत्याशियों की संपत्ति का माध्य मूल्य। हालांकि उनकी संपत्ति का कुल मूल्य अलग-अलग रुझान दर्शाता है। इसके मुताबिक 2024 में अचल संपत्ति का हिस्सा 68 फीसदी है, जबकि 2019 में यह 49 फीसदी और 2014 में बहुत अधिक 95 फीसदी था।

माइनेताडॉटइन्फो से लिए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले बीस साल से अधिक धनवान लोगों को चुनाव लड़ना बहुत भा रहा है। साल 2004 में 10 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति थे, 2009 में यह आंकड़ा 16 फीसदी और 2019 में यह 29 फीसदी पर पहुंच गया। पहले चरण में 28 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं।

सबसे अधिक चल संपत्ति के मामले में मध्य प्रदेश से नकुल नाथ (669 करोड़ रुपये),अशोक कुमार (574 करोड़ रुपये), तमिलनाडु से देवनाथन यादव (254 करोड़ रुपये), उत्तर प्रदेश से माजिद अली (95 करोड़ रुपये), तमिलनाड़ से ही एसी शणमुगम (74 करोड़ रुपये) हैं। अचल संपत्ति के मामले में शीर्ष दस उम्मीदवारों में उत्तराखंड से माला राज्यलक्ष्मी शाह (152 करोड़ रुपये), मेघालय से विंसेंट एच पाला (123 करोड़ रुपये) और तमिलनाडु से जयप्रकाश वी (122 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

First Published - April 17, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट