facebookmetapixel
एयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पार

आधे घंटे में पहुंचेंगें IGI से जेवर एयरपोर्ट, अगले साल से शुरू हो सकता है सफर, जानें क्या है पूरा प्लान

Last Updated- June 07, 2023 | 5:16 PM IST
शहरों के लिए एकीकृत परिवहन प्रणाली प्राधिकरण आवश्यक, Integrated Transport System Authority required for cities

नोएडा में बन रहे देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली तक का सफर और आसान होने वाला है। जल्द ही जेवर एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक के लिए मेट्रो सुविधा शुरू होने वाली है। 14 जून को होने वाली हाई लेवल मीटिंग में जेवर एयरपोर्ट मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

क्या है योजना?

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि इस परियोजना पर केवल छह मेट्रो स्टेशन हों, ताकि जेवर से नई दिल्ली स्टेशन तक पहुंचने में केवल आधा घंटा लगे।’

रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा 14 जून, 2023 को DPR को अंतिम रूप देने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बैठक में DMRC, Yeida, NIAL और यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य हिस्सा लेंगे। NIAL के अधिकारियों ने कहा कि इस मेगा मेट्रो कॉरिडोर परियोजना में स्टेशनों को अंतिम रूप देने पर चर्चा करने के लिए बैठक में फंडिंग पैटर्न पर भी चर्चा की जाएगी।

नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से IGI Airport तक का सफर आसान करने के लिए दिल्ली मेट्रो (DMRC) और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yeida) ने 13 दिसंबर, 2022 को इसके लिए एक समझौता भी किया था। इस समझौते के तहत यह निर्णय लिया गया कि DMRC इस प्रोजेक्ट के लिए डिटेल तैयार करेगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली से नोएडा इटरनैशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो चलाई जाने की तैयारी है। दोनों स्टेशनों को कनेक्ट करने के लिए एक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। यह 72 किलोमीटर का कॉरिडोर होगाा।

Also read: India vs Australia, WTC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, वॉर्नर आउट

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार जेवर इंटरमैशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बीच हाई स्पीड मेट्रो शुरू करने की पूरी कोशिश में है। ऐसी उम्मीद है कि यह मेट्रो सेवा अगले साल तक शुरू भी हो जाएगी।

क्या होगा रूट ?

72 किमी के इस ट्रैक पर 10 स्टेशन होंगे। YEIDA के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर और जेवर एयरपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया था कि इस रूट के लिए दो मेट्रो रेल स्ट्रेच होंगे। एक, नोएडा एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क के बीच और दूसरा नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक होगा। और इसे विकसित करने की तैयारी चल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली एयरपोर्ट तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस के लिए पहले से ही एक कनेक्टिंग लिंक है।

Also read: अब कैश निकालने के लिए ATM कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत, इस बैंक ने शुरू की नई सुविधा

13,000 करोड़ रुपये का आएगा खर्च ?

72 किमी के इस प्रोजेक्ट के लिए 13,000 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। यह खर्च केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, Yeida, नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से खर्च किया जाएगा।

First Published - June 7, 2023 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट