facebookmetapixel
WeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भावऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLM

जयपुर सांस्कृतिक व हेरिटेज जबकि वाराणसी आध्यात्मिक स्थल के रूप में पर्यटकों की पहली पसंद

भारत में धार्मिक स्थलों को देखने भी लोग खूब आ रहे हैं। जिससे भारत में आध्यात्मिक स्थल श्रेणी में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

Last Updated- September 27, 2023 | 7:17 PM IST
Rs 13.48 crore approved for promotion of religious tourism in Rajasthan

देश में पर्यटक सांस्कृतिक, हेरिटेज व धार्मिक स्थल घूमने खूब जाते हैं। सांस्कृतिक व हेरिटेज के रूप में जयपुर (Jaipur) पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है, जबकि आध्यात्मिक/धार्मिक स्थल के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा वाराणसी (Varanasi) घूमना पसंद आ रहा है।

ओयो (OYO) ने विश्व पर्यटन दिवस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें भारत के शीर्ष आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और हेरिटेज स्थलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस रिपोर्ट में वर्ष 2023 की जनवरी से जून अवधि के डेटा का विश्लेषण किया गया है। जिसमें सांस्कृतिक व हेरिटेज स्थल के तौर पर जयपुर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

आगरा, मैसूर, उदयपुर और जोधपुर पसंदीदा सांस्कृतिक व हेरिटेज स्थल

इसके बाद आगरा, मैसूर, उदयपुर और जोधपुर पसंदीदा सांस्कृतिक व हेरिटेज स्थल हैं। इस रिपोर्ट में दिलचस्प बात यह निकलकर आई है कि सांस्कृतिक और हेरिटेज स्थल घूमने आने वालों की 76 फीसदी बुकिंग राजस्थान से होती है। इसमें जयपुर 60 फीसदी बुकिंग के साथ अव्वल है। यह दर्शाता है कि पर्यटकों में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक व हेरिटेज को देखने की काफी इच्छा रहती है।

बुकिंग में वृद्धि के मामले में केरल में पेरियार नेशनल पार्क के पास स्थित थेक्कडी (Thekkady) सबसे आगे है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में यहां बुकिंग में 103 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके बाद मैसूर में 42 फीसदी की वृद्धि हुई। यह दक्षिणी राज्यों के प्रति पर्यटकों की बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है।

जोन के हिसाब से प्रमुख हेरिटेज स्थल

उत्तर- आगरा
दक्षिण-मैसूर
पश्चिम-जयपुर
पूर्व- बोध गया

वाराणसी सबसे लोकप्रिय आध्यात्मिक स्थल

भारत में धार्मिक स्थलों को देखने भी लोग खूब आ रहे हैं। जिससे भारत में आध्यात्मिक स्थल श्रेणी में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आध्यात्मिक स्थल के तौर पर वाराणसी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थल है। आध्यात्मिक स्थलों के लिए होने वाली कुल बुकिंग में 33 फीसदी हिस्सेदारी वाराणसी की है। इसके बाद तिरुपति, पुरी, अमृतसर और हरिद्वार का नंबर आता है।

वर्ष 2022 की पहली छमाही की तुलना में इस साल की पहली छमाही में पुरी में सबसे ज्यादा 22 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद हरिद्वार में 18 फीसदी और अमृतसर में 11 फीसदी इजाफा हुआ है। अन्य आध्यात्मिक गंतव्य स्थलों में शिरडी, देवघर, मथुरा, वृन्दावन में पर्यटक खूब आ रहे हैं।

ओयो के मुख्य सेवा अधिकारी ( Chief Service Officer) श्रीरंग गोडबोले कहते हैं कि लोग अब विलासिता और भौतिकवाद की जगह सार्थक या अर्थपूर्ण अनुभवों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत के पर्यटन के लिए आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक यात्रा सदैव से ही महत्वपूर्ण रही है। लेकिन यह देखना दिलचस्प है कि हाल के वर्षों में यह कितना बढ़ा है? वाराणसी, तिरुपति, पुरी और राजस्थान जैसे गंतव्य स्थल 2021 से लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं। हम स्थानीय होटलों और मकान मालिकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिससे नौकरी के अवसर और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। ओयो ने अयोध्या में 50 होटल खोलने घोषणा की है।

जोन के हिसाब से प्रमुख आध्यात्मिक स्थल

उत्तर- अमृतसर
दक्षिण-तिरुपति
पश्चिम- शिरडी
पूर्व-वाराणसी

First Published - September 27, 2023 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट