facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत रूस से तेल आयात जारी रखेगा, भुगतान की समस्या नहीं

संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत खरीदार है और विदेशी आपूर्तिकर्ता तेल बेचने के लिए ऑफर के साथ भारतीय कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं।

Last Updated- January 03, 2024 | 10:07 PM IST
Rahul's comment on Sikh community appalling: Hardeep Singh Puri सिख समुदाय पर राहुल की टिप्पणी भयावह: हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि रूस के कच्चे तेल के लिए भुगतान की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत में कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत खरीदार है और विदेशी आपूर्तिकर्ता तेल बेचने के लिए ऑफर के साथ भारतीय कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘भुगतान की समस्या की वजह से आपूर्ति रोके जाने की कोई भी सूचना हमारी कंपनियों ने नहीं दी है।’ उन्होंने कहा कि रूस से इस समय आयात 15 लाख बैरल प्रतिदिन है। भारत, रूस का ज्यादातर तेल संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम में खरीदता है।

खबरों में कहा गया था कि हाल के महीनों में रूस से तेल आयात घटा है। रूस के आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान की समस्या के कारण ऐसा होने का अनुमान लगाया गया था। पुरी ने कहा कि तेल की आवक में किसी भी कमी की वजह तेल की कीमत है।

लंदन की कमोडिटी डेटा एनलिटिक्स प्रोवाइडर वोर्टेक्सा के अनुमान के मुताबिक रूस लगातार पंद्रहवें महीने दिसंबर में भारत में कच्चे तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।

वोर्टेक्सा आयात के अनुमान के लिए जहाजों की आवाजाही पर नजर रखती है। भारत के तेल आपूर्ति में रूस की हिस्सेदारी फरवरी 2022 में 0.2 प्रतिशत थी जो फरवरी 2023 में बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है।

हाल के महीनों में रूस से आने वाले तेल की हिस्सेदारी कम हुई है, वहीं रूस के कच्चे तेल पर मिल रही छूट के कारण मात्रा स्थिर रखने में मदद मिली है। इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि नवंबर में छूट बढ़कर 9 से 11 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जो अक्टूबर के 8 से 10 डॉलर प्रति बैरल की तुलना में ज्यादा है। यह छूट 2023 के मध्य में 4 से 5 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर पर थी।

पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों के साथ खुदरा कीमत में कटौती को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। वित्त वर्ष की पहली 2 तिमाही में ओएमसी ने मोटा मुनाफा कमाया है। पेट्रोल पंप कीमतों में 20 महीने से कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुरी ने संकेत दिए कि ओएमसी को पहले के नुकसान की भरपाई की जरूरत है और जोर दिया कि कंपनियों को शेयरधारकों के हितों का ध्यान रखना होगा।

First Published - January 3, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट