Representative Image
India Pakistan Border Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport) ने यात्रियों के लिए ज़रूरी जानकारी जारी की है। एयरपोर्ट ने कहा है कि उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों और हवाई क्षेत्र में बदलाव की वजह से कुछ फ्लाइट्स पर असर पड़ा है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप से जरूर देख लें, ताकि एयरपोर्ट पर कोई परेशानी न हो।
एयर इंडिया ने भी एक एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी यात्री अपनी फ्लाइट के कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। इससे चेक-इन और बोर्डिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। एयर इंडिया ने बताया कि चेक-इन गेट उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाता है। इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने भी अपने यात्रियों को ऐसी ही सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: India-Pak Tensions: जलंधर पोस्ट और अन्य जगहों पर हमले के दावे फेक, भारत ने पाकिस्तान के झूठ का किया पर्दाफाश
ये सलाह पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों के बाद दी गई है। पाकिस्तान ने जम्मू और पश्चिमी सीमा पर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सायरन बजे और बिजली बंद कर दी गई।
सुरक्षा कारणों से अब तक देशभर में करीब 430 उड़ानें रद्द की गई हैं। 10 मई तक 27 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, जोधपुर, भुज, ग्वालियर और हिंडन जैसे शहर शामिल हैं। इसके अलावा, बुधवार को भी 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गईं और उत्तर व पश्चिम भारत के कई एयरपोर्ट पर उड़ानें बंद कर दी गईं।