facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

6G पेटेंट की दौड़ में आगे बढ़ रहा भारत, वैश्विक मानकों में बढ़ती भूमिका

भारत 6जी प्रौद्योगिकी के पेटेंट की होड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग अध्ययनों के आधार पर भारत इस मामले में दुनिया में चौथे से छठे स्थान पर है।

Last Updated- October 13, 2024 | 10:32 PM IST
India moving ahead in 6G patent race, increasing role in global standards 6G पेटेंट की दौड़ में आगे बढ़ रहा भारत, वैश्विक मानकों में बढ़ती भूमिका

भारत 6जी प्रौद्योगिकी के पेटेंट की होड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग अध्ययनों के आधार पर भारत इस मामले में दुनिया में चौथे से छठे स्थान पर है। दिल्ली एशिया में 15 अक्टूबर से पहली बार में विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली (डब्ल्यूटीएसए) की मेजबानी कर रहा है और यह 6जी के लिए मानक निर्धारण में इसके प्रभाव और भूमिका को निर्धारित कर सकती है।

यह सम्मेलन 190 देशों के प्रतिनि​धियों को 6जी, आर्टि​फिशल इंटेलिजेंस (एआई), बिग डेटा जैसी महत्त्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के लिए भविष्य के मानक पर चर्चा करने का मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भारत का लक्ष्य आईपी का प्रमुख प्रदाता बनना और किफायती 6जी समाधान उपलब्ध कराना है।

वै​श्विक आईपी प्रबंधन सेवाओं के लिए पेटेंट तथा ट्रेडमार्क लाइफसाइकल- मैक्सवेल के आंकड़ों के अनुसार भारत 188 6जी पेटेंट के साथ दुनिया में छठे स्थान पर है। चीन 6,001 पेटेंट के साथ सबसे आगे है जबकि दूसरे स्थान पर 3,909 पेटेंट के साथ अमेरिका का कब्जा है। इसके बाद द​क्षिण कोरिया (1,417), जापान (584) और यूरोपीय संघ (214) का स्थान आता है। ब्रिटेन (151), जर्मनी (84), स्वीडन (74) और फ्रांस (73) 6जी पेटेंट के मामले में भारत से पीछे हैं।

ब्रिटेन के यू ​स्विच के अध्ययन के अनुसार पिछले साल अप्रैल में भारत 265 पेटेंट के साथ चौथे नंबर पर था। इससे ऊपर चीन (4,604), अमेरिका (2,229) और द​क्षिण कोरिया (760) थे।

आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारत की ​स्थिति तेजी से बदली है। अगस्त 2021 में जापान के निक्केई और साइबर क्रिएटिव इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए एक अध्ययन में बताया गया कि 6जी पेटेंट में चीन की हिस्सेदारी सबसे अ​धिक 40.3 फीसदी थी। वहीं 35.5 फीसदी के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर था। उसके बाद जापान (9.9 फीसदी), यूरोप (8.9 फीसदी) और दक्षिण कोरिया (4.2 फीसदी) का स्थान था जबकि कुल 6जी पेटेंट में भारत की हिस्सेदारी महज 1.5 फीसदी बताई गई थी।

कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं जहां भारत ने 6जी पेटेंट हासिल किया है। क्वेस्टेल के अनुसार देश के कुल पेटेंट में ज्यादातर ब्लॉकचेन और डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक क्षेत्र में है। इसके बाद 6जी संचार, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, एनर्जी हार्वे​स्टिंग और क्वांटम कम्युनिकेशन शामिल हैं।

भारत सरकार ने अपनी 6जी महत्त्वाकांक्षा को स्पष्ट तौर पर जाहिर किया है। सरकार चाहती है कि तीन साल के अंदर 6जी में सभी पेटेंट में भारत की हिस्सेदारी 10 फीसदी वै​श्विक मानकों में छठा स्थान हासिल हो। अपने लक्ष्य को पाने के लिए सरकार ने भारत 6जी अलायंस का गठन किया है जिसमें सभी हितधारक शामिल हैं। इसके साथ ही भारत 6जी विजन पेश किया गया है और प्रौद्योगिकी परीक्षण के लिए टे​स्टिंग बेड शुरू कर दिए गए हैं।

पेटेंट के अलावा भारत 6जी के मानक तय करने में भी योगदान दे रहा है। भारत मानकीकरण के अंतरराष्ट्रीय संगठन में तकनीकी समितियों और उप समितियों का भागीदार सदस्य है। जिनेवा इंटरनेट प्लेटफॉर्म के अध्ययन के अनुसार नवंबर 2021 तक चीन 732 समिति का सदस्य है जबकि ब्रिटेन 714 और जर्मनी 703 समिति में शामिल था। भारत 400 स​मितियों में भागीदार सदस्य के तौर पर शामिल है।

First Published - October 13, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट