facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

India Mobile Congress 2023: PM मोदी ने किया 5G लैब्स का उद्घाटन; 6G,AI, साइबर सिक्योरिटी पर कही ये बात

एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच, भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा।

Last Updated- October 27, 2023 | 1:03 PM IST
India Mobile Congress 2023
India Mobile Congress 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 27 अक्टूबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 (IMC 2023) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आयोजित प्रदर्शनी का भी मुआयना किया। इसके अलावा मोदी ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे भारत इम्पोर्टर से मोबाइल फोन का एक्सपोर्टर बन गया है। साथ ही Apple, Google जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां देश में मैन्युफैक्चरर बनने के लिए तैयार हैं।

दो दिन तक चलेगा IMC
एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच, भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा। इस इवेंट में 6जी टेस्चबेड की लॉन्चिंग भी हो गई है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 100 5G लैब्स का ऐलान भी कर दिया। बता दें कि इन लैब्स में 5G से जुड़ी तमाम टेक्नोलॉजी का टेस्ट होगा।

यह भी पढ़ें : India Mobile Congress में बोले पीएम मोदी, भारत 6G में दुनिया का नेतृत्व करेगा

कई राज्यों में होंगी 5G लैब्स
पीएम मोदी ने 5G लैब्स का उद्याटन कई राज्यों में किया है। इस लिस्ट में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राज्यस्थान, बिहार, समेत कई और राज्य शामिल हैं।

6G, AI और साइबर सिक्योरिटी को लेकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वक्त हम यहां पर 5G रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे। उन्होंने कहा कि सबसे तेज 5जी मोबाइल टेलीफोन नेटवर्क शुरू करने के बाद भारत 6जी के क्षेत्र में खुद को अग्रणी के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 118वें स्थान से 43वें स्थान पर पहुंच गया है और 5जी सेवा शुरू होने के एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों को पूंजी तक पहुंच, संसाधनों तक पहुंच और प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।

First Published - October 27, 2023 | 1:03 PM IST

संबंधित पोस्ट