facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

भारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसला

दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, दुर्लभ खनिज, ऊर्जा और असैन्य परमाणु जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए बनाई कार्ययोजना

Last Updated- October 13, 2025 | 10:41 PM IST
Anita Anand
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में सुधार के साथ अब दोनों देशों ने व्यापार समेत कई क्षेत्रों में साथ-साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। इसी दिशा में आगे का रास्ता तैयार करने के लिए कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद भारत आई हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ विस्तृत बातचीत की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने उनके साथ वार्ता में कहा कि भारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, दुर्लभ खनिज, ऊर्जा और असैन्य परमाणु सहयोग जैसे तमाम क्षेत्रों में संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए महत्त्वाकांक्षी कार्ययोजना तैयार की है।

द्विपक्षीय बैठक के दौरान अपने शुरुआती संबोधन में विदेश मंत्री ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों में लगातार प्रगति हुई है। हम अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तंत्रों को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनानास्किस में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा था, भारत का दृष्टिकोण सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाना है।’

वर्ष 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए थे और इस साल अप्रैल तक रिश्तों में बर्फ जमी रही। अप्रैल में वहां संसदीय चुनाव हुए जिसमें ट्रूडो की विदाई हुई और लिबरल पार्टी की जीत के साथ उसके नेता मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बन गए। इसी के साथ भारत और कनाडा के संबंध दोबारा पटरी पर लौटने लगे। दोनों पक्षों ने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं। बीते जून में कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कार्नी के साथ बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में नई जीवंतता आई।

निवेश संबंध मजबूत करने के लिए भारत प्रतिबद्ध : गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और कनाडा ने ऊर्जा, तकनीक तथा खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने आपसी भरोसे और सम्मान पर आधारित व्यापार तथा निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। गोयल ने यहां कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमारी चर्चा ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित रही। भरोसे और सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए भारत की तत्परता को दोहराया।’

मोदी से मिलीं अनीता आनंद

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस बैठक में भारत-कनाडा रिश्तों खास तौर पर व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों में आपसी सहयोग बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल जून में हुई कनाडा यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बेहद सार्थक बैठक की थी।

बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, कृषि और लोगों के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए हुए सहयोग का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि वह कार्नी के साथ होने वाली आगामी मुलाकातों का इंतजार कर रहे हैं। 

First Published - October 13, 2025 | 10:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट