Holi Special Train 2025: होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर हर साल लाखों की संख्या में लोग अपने घर जाते हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की किल्लत से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेल यात्रियों को इस तरह की असुविधा से बचाने के लिए भारतीय रेलवे हर साल कई स्पेशल ट्रेनें चलाती है।
इस बार भी रेलवे ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जिससे लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में कोई दिक्कत न हो।
अगर आप भी होली के मौके पर दिल्ली से बिहार से जाने की सोच रहे हैं तो यहां रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट दी गई है, जो नई दिल्ली, आनंद विहार से बिहार तक चलने वाली हैं।
चेक करें लिस्ट-
होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल समेत कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 7 मार्च से 21 मार्च के बीच अलग-अलग तारीखों पर चलाई जाएंगी।
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली से 8 मार्च से 20 मार्च (सोमवार छोड़कर) सुबह 08:30 बजे चलेगी और रात 22:30 बजे पटना पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 02435 पटना से 9 मार्च से 21 मार्च (मंगलवार छोड़कर) सुबह 05:30 बजे चलेगी और रात 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलेगी।
- देश की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन, करीब 1,000 किलोमीटर की यात्रा करेगी।
दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 04062 दिल्ली से 7 मार्च से 17 मार्च तक रोजाना रात 23:55 बजे चलेगी और अगले दिन 16:40 बजे पटना पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04061 पटना से 7 मार्च से 18 मार्च तक रोजाना शाम 17:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल
- ट्रेन संख्या 04070 आनंद विहार से 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 00:20 बजे चलेगी और उसी दिन रात 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04069 राजगीर से 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 23:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- यह ट्रेन पटना, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली से 9, 12, 16 और 19 मार्च को दोपहर 14:00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04067 भागलपुर से 10, 13, 17 और 20 मार्च को दोपहर 14:30 बजे चलेगी और अगले दिन 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन जमालपुर, किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार से छपरा के लिए साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ट्रेन संख्या 05114 आनंद विहार टर्मिनल से 6 मार्च से 27 मार्च तक हर गुरुवार को शाम 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 13:20 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी।
- यह ट्रेन मुरादाबाद (19:00 बजे), बरेली (21:10 बजे), शाहजहांपुर (22:42 बजे), सीतापुर जंक्शन (अगले दिन 01:10 बजे), बुढ़वल (03:17 बजे), गोंडा (04:20 बजे), बस्ती (05:50 बजे), खलीलाबाद (06:27 बजे), गोरखपुर (07:20 बजे), कप्तानगंज (08:17 बजे), पडरौना (08:57 बजे), तमकुही रोड (09:32 बजे), थावे (10:45 बजे), दिधवा दुबौली (11:42 बजे) और मसरख (12:15 बजे) होते हुए छपरा कचहरी पहुंचेगी।
नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 04066 नई दिल्ली से 10, 13 और 17 मार्च को रात 21:35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 22:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04065 सहरसा से 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 23:55 बजे चलेगी और अगले दिन रात 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
डिस्क्लेमर: यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से ट्रेन के समय और उपलब्धता की पुष्टि कर लें, क्योंकि ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव संभव है।
First Published - March 7, 2025 | 7:23 AM IST
संबंधित पोस्ट