facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

GST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलत

जीएसटी परिषद के निर्णय के अनुसार 22 सितंबर से ज्यादातर एफएमसीजी उत्पादों पर जीएसटी दर मौजूदा 12 या 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है।

Last Updated- September 09, 2025 | 10:34 PM IST
MRP

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल में हुए बदलाव की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने विनिर्माताओं, पैकिंग करने वालों और डिब्बाबंद (प्री-पैकेज्ड) वस्तुओं के आयातकों को अनबिके स्टॉक के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) को बदलने की अनुमति दे दी है। अनबिके माल के लिए ऐसा करने की अनुमति 31 दिसंबर तक होगी।

जीएसटी परिषद के निर्णय के अनुसार 22 सितंबर से ज्यादातर एफएमसीजी उत्पादों पर जीएसटी दर मौजूदा 12 या 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है। इसके चलते पहले से तैयार की गई पैकेज्ड वस्तुओं की कीमतों में बदलाव करना जरूरी हो गया है और कंपनियों के लिए यह बड़ी चुनौती है।

उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कंपनियां 31 दिसंबर, 2025 तक या पुराने स्टॉक के खत्म होने तक (जो भी पहले हो) संशोधित एमआरपी की घोषणा कर सकती हैं। बदले हुए एमआरपी की घोषणा संबं​धित उत्पाद पर मुहर या स्टिकर लगाकर या ऑनलाइन प्रिंटिंग के माध्यम से करनी होगी। हालांकि उत्पाद पर मूल एमआरपी भी प्रदर्शित होना चाहिए और नई कीमत इसके ऊपर नहीं छापी जानी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार पुरानी और संशोधित कीमत के बीच का अंतर केवल जीएसटी में बदलाव के कारण हुई वास्तविक वृद्धि या कमी को दर्शाने वाला होना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार ने विनिर्माताओं या पैकिंग करने वालों या प्री-पैकेज्ड वस्तुओं के आयातकों को जीएसटी के संशोधन से पहले बनी/पैक/आयातित अनबिके स्टॉक पर संशोधित खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) घोषित करने की अनुमति दी है। इसमें कर में बदलाव के कारण कीमत में हुई घट-बढ़ की रा​शि स्पष्ट रूप से अंकित करनी होगी।’

अ​धिसूचना में कहा गया है कि विनिर्माताओं, पैकर्स या आयातकों को इस संबंध में एक या एक से अधिक समाचार पत्रों में कम से कम दो विज्ञापन देने होंगे। इसके साथ ही डीलरों को भी इसकी जानकारी देनी होगी और केंद्र सरकार में विधिक माप विज्ञान निदेशक तथा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के विधिक माप विज्ञान नियंत्रकों को कीमत में बदलाव की जानकारी देनी होगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पुरानी एमआरपी के साथ छपी अप्रयुक्त पैकेजिंग सामग्री या रैपर का उपयोग 31 दिसंबर, 2025 तक किया जा सकता है, बशर्ते कि सही कीमत मुहर, स्टिकर या ऑनलाइन प्रिंटिंग के माध्यम से दर्शाई जाए।

ईवाई में टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि विनिर्माताओं, पैकर्स और आयातकों को जीएसटी दरों में बदलाव को दर्शाने के लिए संशोधित कीमतों का ​स्टिकर चिपकाकर मौजूदा पैकेजिंग सामग्री का उपयोग करने की अनुमति देने का निर्णय समय पर उठाया गया कदम है। इससे ग्राहकों को संशोधित कीमतों की पारदर्शी तरीके से जानकारी मिलेगी और उद्योगों को भी अप्रयुक्त पैकेजिंग सामग्री का उपयोग करने की अनुमित देने से राहत मिलेगी।

अग्रवाल ने कहा, ‘31 दिसंबर, 2025 तक की मोहलत से एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल और बड़े पैकेजिंग इन्वेंट्री वाले अन्य क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी। यह कंपनियों को मौजूदा पैकेजिंग सामग्री का उपयोग करने की अनुमति देता है, जिससे अनावश्यक खर्च बचेगा और नियम का भी पालन सुनि​श्चित होगा।’

एफएमसीजी कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि 31 दिसंबर तक की समयसीमा से अप्रयुक्त पैकेजिंग सामग्री बेकार नहीं होगी। आम तौर पर कंपनियों के पास दो से तीन महीने का पैकेजिंग स्टॉक होता है।

First Published - September 9, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट