facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

बजट से पहले रेलवे पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज! अब सफर होगा आसान SwaRail ऐप के साथ; जानें खास फीचर्स

'SwaRail' फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Last Updated- February 01, 2025 | 9:34 AM IST
railway
Representative image

SwaRail App: बजट से पहले भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई ऐप ‘स्वरेल’ (SwaRail) की पेशकश की है, जो यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं देगी।

‘SwaRail’ फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का खास आकर्षण है इसका स्मूद और क्लीन यूजर इंटरफेस (UI), जिससे बुकिंग से लेकर यात्रा तक सब कुछ आसान हो जाएगा।

अब आप टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, कैटरिंग सर्विस और अन्य सुविधाओं का लाभ एक ही ऐप में उठा सकते हैं। इसके चलते न केवल डिवाइस की स्टोरेज बचेगी, बल्कि यूजर्स का अनुभव भी शानदार होगा। रेलवे की यह पहल डिजिटल युग में एक नया अध्याय जोड़ रही है!

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: मिडिल क्लास को मिलेगी Tax पर बड़ी राहत? FM निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं

रेलवे की नई सुपरऐप: सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर

भारतीय रेलवे की नई सुपरऐप, जिसे केंद्रीय रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) ने विकसित किया है, जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इस ऐप में रेलवे की सभी पब्लिक एप्लिकेशन एक ही जगह पर मिलेंगी, जिससे अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं रहेगी।

इस सुपरऐप में मिलने वाली मुख्य सुविधाएं:

  • आरक्षित टिकट बुकिंग
  • बिना आरक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
  • पार्सल और मालवाहक सेवाओं की जानकारी
  • ट्रेन और पीएनआर स्टेटस की जानकारी
  • ट्रेन में खाने का ऑर्डर
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए रेल मदद सुविधा

यह सुपरऐप यात्रियों को एक सरल और सुविधाजनक इंटरफेस में सभी सेवाएं देगा, जिससे वे अपनी जरूरत की जानकारी और सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: आज खुलेगा बजट का पिटारा; जानें कब, कहां और कैसे देखें FM सीतारमण का लाइव बजट भाषण

SwaRail के खास फीचर्स

 

  • सिंगल साइन-ऑन (Single Sign-On): अब यूजर्स को सभी सेवाओं के लिए एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी। यही क्रेडेंशियल्स IRCTC रेलकनेक्ट और UTS मोबाइल ऐप जैसी इंडियन रेलवे की बाकी ऐप्स पर भी काम करेंगे।
  • ऑल-इन-वन ऐप (All-in-One App): अभी रिजर्वेशन और अनरिजर्व टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत होती है। ट्रेन मूवमेंट और शेड्यूल देखने के लिए भी अलग ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। अब ये सभी सेवाएं एक ही ऐप में मिलेंगी।
  • इंटीग्रेटेड सर्विसेस (Integrated Services): कई जरूरी सेवाओं को एक साथ जोड़कर एक ही जगह पर सही जानकारी मिलेगी। जैसे, PNR पूछताछ करने पर संबंधित ट्रेन की जानकारी भी साथ में दिखेगी।
  • आसान ऑनबोर्डिंग/साइन-अप: यूजर्स अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या UTS ऐप के लॉगिन से ही इस सुपरऐप पर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। साइन-अप की प्रक्रिया को यूजर्स के लिए और सरल बनाया गया है।
  • लॉगिन में आसानी: बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए कई लॉगिन विकल्प दिए गए हैं। एक बार लॉगिन करने के बाद यूजर्स ऐप को m-PIN या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

रेलवे ने मांगे सुझाव

रेल मंत्रालय ने यूजर्स से SuperApp की बीटा टेस्टिंग के दौरान अनुभव साझा करने और सुधार के लिए सुझाव देने की अपील की है। यह पहल रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की दिशा में एक अहम कदम है। SuperApp के जरिए भारतीय रेलवे की सेवाओं को स्मार्ट, आसान और अधिक प्रभावी तरीके से एक्सेस किया जा सकता है। बीटा टेस्टिंग के दौरान यूजर्स से मिले फीडबैक और सुझावों को CRIS टीम द्वारा लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, ताकि उन्हें समय पर हल किया जा सके। पूरी जांच के बाद इस ऐप को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने की योजना बनाई जाएगी।

कैसे करें शुरुआत?

  • CRIS द्वारा शेयर किए गए लिंक से इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • RailConnect या UTS मोबाइल ऐप के मौजूदा यूजर्स अपने पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए केवल जरूरी जानकारी भरनी होगी।

आज पेश होगा मोदी सरकार का बजट 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज, 1 फरवरी 2025 को संसद में यूनियन बजट (Union Budget) पेश करेंगी। यह मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा। इससे पहले, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सरकार ने 23 जुलाई 2024 को पहला बजट पेश किया था।

सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा। इससे पहले, मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था। बजट आज सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाएगा।

उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री इस बजट में कमजोर होती आर्थिक वृद्धि को संभालने, महंगाई कम करने और वेतन वृद्धि में स्थिरता की समस्या से जूझ रहे मध्यम वर्ग को राहत देने पर ध्यान देंगी। साथ ही, सरकार वित्तीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में भी कदम उठा सकती है।

First Published - February 1, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट