facebookmetapixel
Sydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलासुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी सेआईपीओ में म्यूचुअल फंडों की भारी हिस्सेदारी, निवेशकों की नजरें बढ़ींविदेशी बाजारों की सुस्ती से ऑटो कलपुर्जा कंपनियों पर दबावAI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदा

बजट से पहले रेलवे पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज! अब सफर होगा आसान SwaRail ऐप के साथ; जानें खास फीचर्स

'SwaRail' फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Last Updated- February 01, 2025 | 9:34 AM IST
railway
Representative image

SwaRail App: बजट से पहले भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई ऐप ‘स्वरेल’ (SwaRail) की पेशकश की है, जो यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं देगी।

‘SwaRail’ फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का खास आकर्षण है इसका स्मूद और क्लीन यूजर इंटरफेस (UI), जिससे बुकिंग से लेकर यात्रा तक सब कुछ आसान हो जाएगा।

अब आप टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, कैटरिंग सर्विस और अन्य सुविधाओं का लाभ एक ही ऐप में उठा सकते हैं। इसके चलते न केवल डिवाइस की स्टोरेज बचेगी, बल्कि यूजर्स का अनुभव भी शानदार होगा। रेलवे की यह पहल डिजिटल युग में एक नया अध्याय जोड़ रही है!

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: मिडिल क्लास को मिलेगी Tax पर बड़ी राहत? FM निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं

रेलवे की नई सुपरऐप: सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर

भारतीय रेलवे की नई सुपरऐप, जिसे केंद्रीय रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) ने विकसित किया है, जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इस ऐप में रेलवे की सभी पब्लिक एप्लिकेशन एक ही जगह पर मिलेंगी, जिससे अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं रहेगी।

इस सुपरऐप में मिलने वाली मुख्य सुविधाएं:

  • आरक्षित टिकट बुकिंग
  • बिना आरक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
  • पार्सल और मालवाहक सेवाओं की जानकारी
  • ट्रेन और पीएनआर स्टेटस की जानकारी
  • ट्रेन में खाने का ऑर्डर
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए रेल मदद सुविधा

यह सुपरऐप यात्रियों को एक सरल और सुविधाजनक इंटरफेस में सभी सेवाएं देगा, जिससे वे अपनी जरूरत की जानकारी और सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: आज खुलेगा बजट का पिटारा; जानें कब, कहां और कैसे देखें FM सीतारमण का लाइव बजट भाषण

SwaRail के खास फीचर्स

 

  • सिंगल साइन-ऑन (Single Sign-On): अब यूजर्स को सभी सेवाओं के लिए एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी। यही क्रेडेंशियल्स IRCTC रेलकनेक्ट और UTS मोबाइल ऐप जैसी इंडियन रेलवे की बाकी ऐप्स पर भी काम करेंगे।
  • ऑल-इन-वन ऐप (All-in-One App): अभी रिजर्वेशन और अनरिजर्व टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत होती है। ट्रेन मूवमेंट और शेड्यूल देखने के लिए भी अलग ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। अब ये सभी सेवाएं एक ही ऐप में मिलेंगी।
  • इंटीग्रेटेड सर्विसेस (Integrated Services): कई जरूरी सेवाओं को एक साथ जोड़कर एक ही जगह पर सही जानकारी मिलेगी। जैसे, PNR पूछताछ करने पर संबंधित ट्रेन की जानकारी भी साथ में दिखेगी।
  • आसान ऑनबोर्डिंग/साइन-अप: यूजर्स अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या UTS ऐप के लॉगिन से ही इस सुपरऐप पर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। साइन-अप की प्रक्रिया को यूजर्स के लिए और सरल बनाया गया है।
  • लॉगिन में आसानी: बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए कई लॉगिन विकल्प दिए गए हैं। एक बार लॉगिन करने के बाद यूजर्स ऐप को m-PIN या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

रेलवे ने मांगे सुझाव

रेल मंत्रालय ने यूजर्स से SuperApp की बीटा टेस्टिंग के दौरान अनुभव साझा करने और सुधार के लिए सुझाव देने की अपील की है। यह पहल रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की दिशा में एक अहम कदम है। SuperApp के जरिए भारतीय रेलवे की सेवाओं को स्मार्ट, आसान और अधिक प्रभावी तरीके से एक्सेस किया जा सकता है। बीटा टेस्टिंग के दौरान यूजर्स से मिले फीडबैक और सुझावों को CRIS टीम द्वारा लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, ताकि उन्हें समय पर हल किया जा सके। पूरी जांच के बाद इस ऐप को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने की योजना बनाई जाएगी।

कैसे करें शुरुआत?

  • CRIS द्वारा शेयर किए गए लिंक से इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • RailConnect या UTS मोबाइल ऐप के मौजूदा यूजर्स अपने पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए केवल जरूरी जानकारी भरनी होगी।

आज पेश होगा मोदी सरकार का बजट 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज, 1 फरवरी 2025 को संसद में यूनियन बजट (Union Budget) पेश करेंगी। यह मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा। इससे पहले, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सरकार ने 23 जुलाई 2024 को पहला बजट पेश किया था।

सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा। इससे पहले, मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था। बजट आज सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाएगा।

उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री इस बजट में कमजोर होती आर्थिक वृद्धि को संभालने, महंगाई कम करने और वेतन वृद्धि में स्थिरता की समस्या से जूझ रहे मध्यम वर्ग को राहत देने पर ध्यान देंगी। साथ ही, सरकार वित्तीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में भी कदम उठा सकती है।

First Published - February 1, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट