facebookmetapixel
नतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!

G20 UN press conference: वैश्विक वित्तीय संरचना पुरानी, सुधार की जरूरत- महासचिव एंटोनियो गुटेरस

गुटेरस ने कहा कि G20 देशों को सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कम से कम सालाना 500 अरब डॉलर का वित्तीय प्रोत्साहन देने की जरूरत है

Last Updated- September 08, 2023 | 11:11 PM IST
Global financial architecture outdated: UN secretary-general Guterres

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक वित्तीय संरचना पुरानी, काम करने में अक्षम और अनुचित है। उन्होंने कहा कि इसमें गहन संरचनात्मक सुधार करने की जरूरत है।

संवाददाताओं से बात करते हुए गुटेरस ने कहा कि यही बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बारे में भी कही जा सकती है। महासचिव ने कहा, ‘हमें यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक 21वीं सदी की हकीकतों को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी अंतरराष्ट्रीय संस्था बनाने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि मैं सख्त कदमों की वकालत कर रहा हूं, जिससे कि उन वैश्विक संस्थानों को हकीकत में सार्वभौमिक बनाया जा सके और वे आज की वास्तविकताओं का प्रतिनिधित्व करें और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की जरूरतों को लेकर और अधिक प्रतिक्रिया दे सकें।’संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को शामिल किए जाने के सवाल पर गुंटेरेस ने संकेत दिए कि भारत प्रमुख उम्मीदवार है।

उन्होंने कहा, ‘यह फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है कि कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होगा। यह स्वाभाविक है कि भारत आज ऐसा देश है, जिसकी आबादी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है, साथ ही विश्व की बहुपक्षीय व्यवस्था का एक महत्त्वपूर्ण साझेदार है।’

जलवायु पर ध्यान

गुंटेरेस ने चेतावनी दी कि आधे अधूरे कदमों से पर्यावरण को होने वाले पूरे नुकसान से नहीं बचा जा सकता। उन्होंने कहा कि जी20 देशों को वैश्विक तापमान में वृद्धि 1.5 डिग्री बढ़ोतरी के लक्ष्य पर कायम रहने की जरूरत है। नेतृत्व का मतलब विश्वास पर आधारित जलवायु न्याय है और हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देकर इसे बेहतर बनाया जा सकता है। कुल मिलाकर जी20 देशों की वैश्विक उत्सर्जन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने जी20 के समक्ष जलवायु एकजुटता संधि रखी है। इसके तहत बड़े उत्सर्जकों को उत्सर्जन में कटौती के लिए अतिरिक्त प्रयास करने हैं और संपन्न देशों को लक्ष्य हासिल करने के लिए उभरती अर्थव्यवस्थाओं को समर्थन करना है।

जलवायु न्याय की जरूरत पर जोर देते हुए सचिव ने कहा कि अमीर देशों को न सिर्फ उत्सर्जन कम करने बल्कि गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन स्वीकार करने के लिए आर्थिक मदद करने की भी जरूरत है।इस साल की शुरुआत में गुटेरस ने एजेंडे को गति देने के लिए सुपर चार्ज की योजना पेश की थी।

सतत विकास का लक्ष्य

गुटेरस ने कहा कि जी20 देशों को सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कम से कम सालाना 500 अरब डॉलर का वित्तीय प्रोत्साहन देने की जरूरत है। इसमें नकदी बढ़ाने के लिए असाधारण विशेष अधिकारों की ठोस संरचना तैयार करना शामिल है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र ने भुगतान निलंबन को समर्थन करने के लिए एक प्रभावी ऋण व्यवस्था पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय विकास बैंकों के कारोबारी मॉडल में बदलाव और उनके अर्थपूर्ण पूंजीकरण की जरूरत है, जिससे निजी वित्तपोषण की व्यापक सुविधा मिल सके।

First Published - September 8, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट