facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

Market Closing: हैवीवेट शेयरों में तेजी ने बाजार में भरा दम, सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा; निफ्टी 25,966 पर बंद

Market Closing: रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी ने बाजार को सपोर्ट किया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे।

Last Updated- October 27, 2025 | 4:07 PM IST
stock market
Representative Image

Stocks Market Closing Bell, October 27: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (27 अक्टूबर) को बढ़त में बंद हुए। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेतों से वैश्विक बाजारों में सुधार हुआ। इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दिया। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी ने बाजार को सपोर्ट किया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 84,297.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 84,932 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 566.96 अंक या 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 84,778.84 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25,843 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,000 अंक के पार भी चला गया था। अंत में यह 170.90 अंक या 0.66 फीसदी की मजबूती लेकर 25,966 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजार में व्यापक सुधार देखा गया। इसका कारण अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति रहा। इस बीच, सुरक्षित निवेश साधनों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। उम्मीद से कमजोर अमेरिकी सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आंकड़ों ने इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की अटकलों को फिर से बढ़ा दिया। इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। वैश्विक चुनौतियों में कमी और मजबूत घरेलू सुधारों के बैलेंस ने घरेलू कंपनियों के कमाई में वृद्धि के संकेत दिए और मौजूदा प्रीमियम वैल्यूएशन को उचित ठहराया।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इटरनल के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई। कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल रहे।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.93 प्रतिशत और 0.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई। वहीं, निफ्टी मीडिया और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट में रहे।

वैश्विक बाजार

जापान का निक्की इंडेक्स सोमवार को पहली बार 50,000 के स्तर के पार गया और 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की। Topix इंडेक्स भी 1.52% चढ़ा। प्रधानमंत्री साने ताकाइची इस हफ्ते टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने वाले हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी रही। कोरियाई Kospi 1.99% उछला और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.49% बढ़ा। बाजार की इस तेजी के पीछे अमेरिकी और चीनी वार्ता में प्रगति की उम्मीद और Wall Street के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने का असर रहा। अमेरिका में प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। Dow Jones 47,000 के पार गया। निवेशक अब बिग टेक कंपनियों के नतीजों और Fed की नीतियों का इंतजार कर रहे हैं।

First Published - October 27, 2025 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट