facebookmetapixel
538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंड

ISRO के नए प्रक्षेपण परिसर का हुआ शिलान्यास, PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने तूत्तुकुडि के निकट कुलसेकरापत्तनम में इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 986 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Last Updated- February 28, 2024 | 11:18 PM IST
Foundation stone of ISRO's new launch complex laid, PM Modi gifts Rs 17,300 crore to Tamil Nadu इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर का हुआ शिलान्यास, PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का बुधवार को उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें इसरो का प्रक्षेपण परिसर भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सड़क परियोजनाओं पर 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश कर रही है। केंद्र सरकार सड़कों के सुधार पर अ​धिक जोर दे रही है, जिससे आम जनजीवन आसान हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तूत्तुकुडि के निकट कुलसेकरापत्तनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 986 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रति वर्ष 24 प्रक्षेपण किए जा सकेंगे।

इसके अलावा तूत्तुकुडि में वीओ चिदम्बरानार बंदरगाह पर बाहरी हार्बर कंटेनर टर्मिनल का ​शिलान्यास भी किया और हरित नौका कार्यक्रम के तहत पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल इनलैंड वाटरवे वैजल की शुरुआत की। उन्होंने 10 राज्यों के 75 लाइट हाउस पर पर्यटन सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने वांची मुनियाछी-नागरकोविल रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना में वांची मुनियाछी-तिरुनेलवेली और मलप्पलयाम-अरलवेमोली खंड भी शामिल है। उन्होंने तमिलनाडु में 4,586 करोड़ रुपये की लागत से तैयार चार सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति से पहले तिरुनेलवेली में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।

मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक भारत की प्रगति और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में देश की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच द्रमुक की उप महासचिव कनिमोई ने कहा कि इसरो की नई प्रक्षेपण परिसर योजना पिछले 10 वर्षों में उनकी पार्टी के निरंतर प्रयासों को चिह्नित करती है, जो तमिलनाडु के विकास को गति देगी।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों के कारण परिवहन बढ़ने से तमिलनाडु में ‘जीवन में सुगमता’ आई है। (साथ में एजेंसियां)

First Published - February 28, 2024 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट