दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण विमानों का परिचालन बाधित हुआ। फ्लाइटरडार24डॉट कॉम के अनुसार, सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच हवाईअड्डे पर लगभग 130 उड़ानों में देरी हुई। हवाईअड्डे के सूत्रों ने जानकारी दी कि बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से कम से कम चार विमानों को जयपुर हवाईअड्डे के मार्ग की तरफ भेजा गया। दिल्ली हवाईअड्डे से रोजाना करीब 1,200 विमान उड़ान भरते हैं।
सोमवार को भी यात्रियों को घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस दिन भी करीब 333 विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई और आठ को जयपुर या अहमदाबाद के हवाईअड्डे के रास्ते से भेजा गया।
कोहरे से संबंधित बाधाओं से निपटने के लिए जीएमआर समूह द्वारा संचालित दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि इसने टी-3 में एक अस्थायी हेल्प डेस्क स्थापित किया है और टर्मिनल परिचालन टीमों से अतिरिक्त लोगों को तैनात किया है।
टर्मिनल संचालन से जुड़े कर्मचारियों को बेहतर समन्वय और संचार के लिए ऐसे जैकेट दिए गए हैं जो सबकी नजर में आए जाएं और इसके अलावा लोगों को संबोधित करने की प्रणाली के साथ ही रेडियो ट्रांसमिशन सेट दिए गए हैं। महत्त्वपूर्ण जगहों पर तैनात कर्मचारी ही यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएंगे और अपडेटेड जानकारी देंगे। इसके अलावा यात्रियों के खाने का इंतजाम भी खाने के बॉक्स के अलावा फूड आउटलेट पर कूपन के जरिये किया गया है।