facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ानों में देरी

हवाईअड्डे के सूत्रों ने जानकारी दी कि बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से कम से कम चार विमानों को जयपुर हवाईअड्डे के मार्ग की तरफ भेजा गया।

Last Updated- December 27, 2023 | 9:47 PM IST
flights cancelled due to Ethiopia Volcano Eruption

दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण विमानों का परिचालन बाधित हुआ। फ्लाइटरडार24डॉट कॉम के अनुसार, सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच हवाईअड्डे पर लगभग 130 उड़ानों में देरी हुई। हवाईअड्डे के सूत्रों ने जानकारी दी कि बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से कम से कम चार विमानों को जयपुर हवाईअड्डे के मार्ग की तरफ भेजा गया। दिल्ली हवाईअड्डे से रोजाना करीब 1,200 विमान उड़ान भरते हैं।

सोमवार को भी यात्रियों को घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस दिन भी करीब 333 विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई और आठ को जयपुर या अहमदाबाद के हवाईअड्डे के रास्ते से भेजा गया।

कोहरे से संबंधित बाधाओं से निपटने के लिए जीएमआर समूह द्वारा संचालित दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि इसने टी-3 में एक अस्थायी हेल्प डेस्क स्थापित किया है और टर्मिनल परिचालन टीमों से अतिरिक्त लोगों को तैनात किया है।

टर्मिनल संचालन से जुड़े कर्मचारियों को बेहतर समन्वय और संचार के लिए ऐसे जैकेट दिए गए हैं जो सबकी नजर में आए जाएं और इसके अलावा लोगों को संबोधित करने की प्रणाली के साथ ही रेडियो ट्रांसमिशन सेट दिए गए हैं। महत्त्वपूर्ण जगहों पर तैनात कर्मचारी ही यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएंगे और अपडेटेड जानकारी देंगे। इसके अलावा यात्रियों के खाने का इंतजाम भी खाने के बॉक्स के अलावा फूड आउटलेट पर कूपन के जरिये किया गया है।

First Published - December 27, 2023 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट