facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

त्योहारी सीजन में हवाई किराया हुआ लगभग दोगुना, दीवाली पर यात्रियों की भारी भीड़ से बढ़ी मांग

ईजमाईट्रिप के अनुसार हैदराबाद से नागपुर और कोलकाता के लिए उड़ानों के किराये तेजी से बढ़े हैं

Last Updated- October 16, 2025 | 9:36 PM IST
Aeroplane
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दीवाली का त्योहार अपनों के संग मनाने के लिए लोग कामकाज से छुट्टी लेकर दूर-दूर से आते हैं। बहुत से लोग इस दौरान कुछ पल सुकून से गुजारने के लिए पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं तो कई धार्मिक स्थलों की ओर जाते हैं। इस तरह त्योहार पर यात्रा में वृद्धि को देखते हुए लोकप्रिय मार्गों पर हवाई किराये और होटल बुकिंग में खासी बढ़ोतरी हुई है। होटल कमरों की मांग में सालाना हिसाब से 20-25 प्रतिशत तक उछाल आई है।

ईजमाईट्रिप के अनुसार हैदराबाद से नागपुर और कोलकाता के लिए उड़ानों के किराये तेजी से बढ़े हैं। आमतौर पर इन हवाई रूट पर टिकट 4,500 रुपये से 6,500 रुपये के बीच होता है, लेकिन अब यह 11,500 रुपये से 16,500 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह हैदराबाद से दिल्ली के लिए हवाई किराया 5,500-8,500 रुपये से बढ़कर 8,500-18,500 रुपये के बीच हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि हवाई किराये में यह बढ़ोतरी 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले दीवाली सप्ताह से दो से तीन महीने पहले दर्ज की गई थी। दूसरे शब्दों में कहें तो यात्रियों द्वारा दो से तीन महीने पहले उड़ान की बुकिंग की गई थी।

दूसरी ओर इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा कि दीवाली से ठीक पहले यात्रा के लिए स्पॉट किराये में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसलिए अंतिम समय में यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए बुकिंग कराने का यह आदर्श समय है। उन्होंने कहा कि तिरुपति और वाराणसी जैसे आध्यात्मिक स्थलों में दीवाली की अवधि के लिए बुकिंग में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है। बाजपेयी ने यह भी कहा, ‘थाईलैंड और वियतनाम के लिए बुकिंग में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। श्रीलंका पहली बार 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ शीर्ष पर है।’

दीवाली सीजन में हवाई किराया ही नहीं बढ़ा है, बल्कि होटल बुकिंग में भी 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। आईकोनिका के संस्थापक और रॉयल ऑर्किड होटल्स के अध्यक्ष अर्जुन बलजी ने कहा कि कमरों की मांग में यह रुझान क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या तक जारी रहेगा और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटलों में 90 से 95 प्रतिशत तक कमरे बुक होने की उम्मीद है। ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, ‘हमारे प्लेटफॉर्म पर कमरों की बुकिंग में 20 से 25 प्रतिशत की सालाना वृद्धि होने की उम्मीद है।

उनके अनुसार, जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर, वाराणसी, गोवा, केरल, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी सर्किट पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं। थॉमस कुक इंडिया के अध्यक्ष और कंट्री हेड (हॉलिडेज़, माइस वीजा) राजीव काले ने कहा कि शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पसंदीदा स्थलों में स्विट्जरलैंड, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, स्पेन और पुर्तगाल को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपने बाहरी अनुभवों और वन्यजीवों के लिए लोकप्रिय हैं, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया अपनी परंपरा और पॉप संस्कृति के कारण युवाओं को आकर्षित करते हैं।

First Published - October 16, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट