facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

चार धाम यात्रा के दौरान बढ़ती दुर्घटनाओं के बाद DGCA ने हेलीकॉप्टर परिचालन पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया

DGCA ने चार धाम हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की सुरक्षा जांच और निगरानी तेज की है, दुर्घटनाओं के बाद परिचालन नियम सख्त किए गए, उड़ान निलंबन का भी विकल्प मौजूद है।

Last Updated- June 09, 2025 | 10:33 PM IST
helicopter
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के दौरान कई सुरक्षा दुर्घटनाओं के कारण नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को राज्य में शटल और चार्टर सेवाएं संचालित करने वाले हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की विशेष ऑडिट और निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया।

विमानन नियामक ने एक बयान में यह भी कहा कि वह सुरक्षा आकलन के परिणाम के आधार पर चार धाम के लिए हेलीकॉप्टरपरिचालन को पूरी तरह से निलंबित करने की जरूरत की समीक्षा कर रहा है।

यह कदम हाल ही में हुई कई घटनाओं के बाद उठाया गया है, जिसमें आपात कालीन लैंडिंग और एक घातक दुर्घटना शामिल है, जिससे ऊंचाई वाले तीर्थयात्रा मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा के बारे में गंभीर सवाल उठे हैं। डीजीसीए ने कहा कि उसने हर घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि तकनीकी खराबी, पायलट की गलती और मौसम की स्थिति जैसे कारणों का पता लगाया जा सके।

तत्काल सुरक्षा उपायों के तहत डीजीसीए ने उत्तराखंड में सभी हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को अगले आदेश तक केवल आउट-ऑफ-ग्राउंड इफेक्ट (ओजीई) स्थितियों में ही उड़ान भरने का निर्देश दिया है। ओजीई स्थितियों में उड़ान भरने का मतलब है कि हेलीकॉप्टर को ऐसी ऊंचाई पर रहना चाहिए, जहां वे मंडराने के लिए जमीन के कुशनिंग प्रभाव पर निर्भर न रह सकें। हालांकि इसके लिए अधिक इंजन शक्ति की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे पहाड़ी और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह उड़ान के दौरान बेहतर नियंत्रण की अनुमति देता है।

वास्तविक समय की निगरानी को मजबूत करने के लिए डीजीसीए ने कहा कि वह अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा प्रदान किए गए केदारनाथ हेलीपैड से लाइव वीडियो फीड की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है। सोमवार को दो हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को पार्किंग प्रोटोकॉल से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिसके कारण उनके परिचालन को दो घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया।

First Published - June 9, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट