facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

Delhi services Bill: अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सेवा बिल, पारित होने के बाद बदल जाएंगे ये नियम

विपक्ष के भारी शोरशराबे के बीच गुरुवार 3 अगस्त को लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल ध्वनि मत से पारित हो चुका है।

Last Updated- August 07, 2023 | 10:55 AM IST
Amit Shah

GNCTD Amendment Bill 2023: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानी 7 अगस्त को राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिल्ली सेवा बिल को (Delhi services Bill) पेश करेंगे। इस बिल का नाम ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023′ है जो कि दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित है। बता दें कि विपक्ष के भारी शोरशराबे के बीच गुरुवार 3 अगस्त को लोकसभा में यह बिल ध्वनि मत से पारित हो चुका है।

AAP ने जारी किया व्हिप

लोकसभा से बिल के पास होने के बाद अब भाजपा की नजर संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा से इस बिल को पास कराने पर है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। समाचार एजेंसी ANI ने AAP द्वारा जारी व्हिप दस्तावेज को ट्विटर पर साझा किया है।

AAP ने व्हिप में लिखा, ‘राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 7 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 तक सदन के स्थगन तक सुबह 11 बजे से सदन में बिना रुके उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।’ दस्तावेज में आगे लिखा है कि इसे सबसे महत्वपूर्ण माना जाए।

Also read: Business Standard survey: अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही घटेंगी दर

क्या भाजपा दिल्ली सेवा बिल को राज्यसभा में पास करा पाएगी? गणित समझिए

राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं जिनमें से 8 सीटें फिलहाल खाली हैं। इस तरह राज्यसभा में कुल 237 सांसद हैं, Delhi Services Bill को पास कराने के लिए केंद्र सरकार को 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत हैं। वर्तमान में उच्च सदन में भाजपा के पास 92 सांसद हैं। हालांकि सहयोगी दलों के सांसदों को जोड़ने पर भाजपा के पास करीब 103 सांसद हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सहित AAP को समर्थन देने वाले सभी दलों के सांसदों की संख्या 105 तक हो सकती है। इस बीच भाजपा को YSRCP और बीजू जनता दल (BJD) ने अपना समर्थन दिया है।

दिल्ली सेवा बिल पारित होने के बाद बदल जाएंगे ये नियम

इस बिल के पारित होने के बाद दिल्ली सरकार की शक्तियां काफी हद तक कम हो जाएंगी। दिल्ली में जो भा ग्रेड-ए अधिकारी तैनात होंगे, उनपर दिल्ली सरकार की जगह LG का कंट्रोल होगा। यह बिल केंद्र सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों, नियमों और सेवा की अन्य शर्तों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मामलों के संबंध में नियम बनाने का अधिकार देता है।

Also read: सरकार के हस्तक्षेप की वापसी का दौर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023, मई में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को बदलने का प्रयास करता है, जिसने दिल्ली विधान सभा की विधायी क्षमता से ‘सेवाओं’ को बाहर कर दिया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर सेवाओं का नियंत्रण CM अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार को सौंपने के एक हफ्ते बाद केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली अध्यादेश जारी किया गया था।

First Published - August 7, 2023 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट