facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

दम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए हैं और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों की कार्रवाई पर लोगों द्वारा गंभीर सवाल उठाए गए हैं

Last Updated- November 13, 2025 | 10:38 PM IST
Delhi AQI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ बीते रविवार को सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।  पिछले तीन हफ्तों के दौरान इस महानगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक आधिकारिक तौर पर 300 और 400 के बीच रहा है, जो यह पहले ही पीएम2.5 प्रदूषक कणों के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 20 से 30 गुना अधिक है।

सरकारी आंकड़ों से इतर आईक्यूएयर जैसे निजी वायु गुणवत्ता ट्रैकर्स के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 600 के स्तर को भी पार कर गया है। शहर में हर साल अक्टूबर-नवंबर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है, लेकिन इस बार लोग यह आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरे कि प्रदूषण के स्तर को कृत्रिम रूप से कम करने के लिए जिम्मेदार एजेंसियां सरकारी वायु प्रदूषण निगरानी केंद्रों के आसपास ही धुआंधार पानी का छिड़काव कर रही हैं, ताकि उपकरण कम से कम प्रदूषण दर्ज करे।

दिल्ली का औसत एक्यूआई अक्टूबर-नवंबर के दौरान कुछ सुधर के साथ 2020 के बाद से 260 और 300 के बीच रहा है।  प्रदूषित हवा केवल दिल्ली की समस्या नहीं है। ताजा लाइव रैंकिंग से पता चलता है कि 13 नवंबर तक दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में से सात उत्तर प्रदेश के हैं। इनमें फतेहपुर, फैजाबाद और नोएडा भी शामिल हैं, जबकि दिल्ली छठे स्थान पर है। शीर्ष प्रदूषित सभी 10 शहर भारत के ही हैं।

First Published - November 13, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट