facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 दोबारा शुरू, पहले ही दिन बैगेज सिस्टम ने बिगाड़ा काम

इंडिगो और अकासा की उड़ानों को टर्मिनल-2 से शिफ्ट किया गया, लेकिन बैगेज बेल्ट में खराबी से यात्रियों को हुई परेशानी

Last Updated- April 15, 2025 | 10:38 PM IST
delhi airport

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर आज से विमानों का परिचालन दोबारा शुरू हुआ। लेकिन पहले ही दिन सामान चेक-इन प्रक्रिया में दिकक्तों के कारण इसमें देरी हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को ही हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को रखरखाव के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। लिहाजा, अकासा और इंडिगो समेत सभी की उड़ानों को टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित किया गया है।

पिछले साल 28 जून को भारी बारिश के दौरान हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत गिरने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इस हादसे में एक जान चली गई थी और छह घायल हो गए थे। हालांकि, इसके बाद पिछले साल 17 अगस्त को टर्मिनल के एक सीमित क्षेत्र को खोल दिया गया था। इस दौरान शेष हिस्से में पुनर्निर्माण जारी रहा।

हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने पूरे टर्मिनल 1 को वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन के लिए खोल दिया। उन्नत टर्मिनल 1 में अब सालाना 4 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता है। इसलिए 1.5 करोड़ यात्रियों को संभालने वाले टर्मिनल-2 से इसे यहां स्थानांतरित कर दिया गया। मगर पहले दिन टर्मिनल-1 पर पहले ही दिन सामान चेक इन प्रक्रिया में परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि बैगेज बेल्ट सिस्टम में खराबी आ गई जिससे बाधा हुई।

टर्मिनल-1 से परिचालन करने वाली सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह 11.51 बजे पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। कंपनी ने लिखा, ‘कृपया ध्यान दें! दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर बैगेज बेल्ट में आई अस्थायी खराबी के कारण आपको चेक-इन के दौरान और आगमन पर अपना सामान लेने में थोड़ा ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

हमारी टीम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने और ग्राहकों की सहायता के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि आपका यात्रा अनुभव जल्द से जल्द सामान्य हो जाए।’ हालांकि, इसके बाद दोपहर 2.22 बजे डायल ने भी बयान जारी कर इस समस्या को माना।

 

First Published - April 15, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट