facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी डाउन; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच Delhi AIIMS ने अपने कर्मचारियों को मास्क पहनने की दी सलह

Last Updated- April 13, 2023 | 3:28 PM IST
Delhi AIIM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक परामर्श जारी कर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए परिसर के अंदर मास्क पहनना और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।

आठ अप्रैल को जारी परामर्श में कहा गया है, ‘‘कार्यस्थल पर पुन: उपयोग किए जा सकने वाले कपड़े के फेस कवर/सर्जिकल मास्क का उपयोग करना चाहिए। कार्यस्थल की उचित सफाई और बार-बार स्वच्छता सुनिश्चित करें, विशेष रूप से अक्सर स्पर्श की जाने वाली सतहों की।’’

परामर्श के अनुसार, कैंटीन या कार्यालयों में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने से बचना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘सभी कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बुखार, श्वसन संबंधी समस्या और अस्वस्थ महसूस होने पर लक्षणों पर ध्यान दें… और डॉक्टर की सलाह से पृथकवास का पालन करें और कोविड-19 की जांच करवाएं।’’

इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को अधिक जोखिम है, उनमें बुजुर्ग कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी और जो बीमारियों से ग्रसित हैं, वह लोग शामिल हैं। इन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के वैश्विक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और बीमारी के नए प्रकोप को रोकने के लिए, अस्पताल के सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी जाती है। परामर्श में छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को कोहनी, रूमाल या अन्य चीजों से ढंकने, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और शारीरिक दूरी बनाए रखने और दिशा-निर्देशों के अनुसार भवन/कमरे में सख्त कीटाणुशोधन के उपयोग संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। इसमें विशेष रूप से कैंटीन में भीड़ करने से बचने की सलाह दी गई है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘कार्यालय परिसर में आगंतुकों के प्रवेश को अधिकतम सीमा तक हतोत्साहित करें। केवल उन आगंतुकों को अनुमति दी जानी चाहिए जिनके पास कार्यालय की उचित अनुमति है या कोई किसी से अनिवार्य रूप से मिलने आया हो। उचित जांच के बाद ऐसे लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए।’’

First Published - April 13, 2023 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट