facebookmetapixel
स्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!

सीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी? संसद में मंगलवार को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, क्रॉस वोटिंग की कोशिशें तेज

उपराष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान प्रणाली के तहत होता है और संसद सदस्य (सांसद) वोट देने के लिए पार्टी व्हिप से बंधे नहीं होते हैं।

Last Updated- September 08, 2025 | 10:42 PM IST
Vice President election

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में स्पष्ट बढ़त दिख रही है। इस गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ जीत हासिल करने की संभावना है, लेकिन दोनों ही पक्ष क्रॉस वोटिंग के लिए पूरी को​शिशों में जुटे हैं।

रेड्डी ने रविवार को सांसदों से आग्रह किया कि वे पार्टी के बजाय अपनी पसंद को तवज्जो दें। वहीं राजग के रणनीतिकारों ने उन राजनीतिक दलों से भी संपर्क किया है, जो वर्तमान में तटस्थ रुख अपनाए हुए हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान प्रणाली के तहत होता है और संसद सदस्य (सांसद) वोट देने के लिए पार्टी व्हिप से बंधे नहीं होते हैं। इसके लिए निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (245 राज्य सभा और 543 लोक सभा) होते हैं। राज्य सभा के 12 मनोनीत सदस्य भी चुनाव में मतदान करते हैं।

वर्तमान में निर्वाचक मंडल की संख्या 781 है, क्योंकि राज्य सभा में 6 और लोक सभा में 1 सीट खाली है। इससे बहुमत का आंकड़ा 391 हो जाता है। राजग के पास 425 सांसद हैं, जबकि विपक्षी खेमे को 324 का समर्थन हासिल है। दोनों गठबंधनों से अलग और कुल 11 सांसदों वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने राजग उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का फैसला किया है।

लेकिन यह देखते हुए कि विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश से हैं और रेड्डी वाईएसआरसीपी के प्रमुख समर्थक समूह हैं, इसलिए पार्टी के सांसदों पर उनका समर्थन करने का दबाव है। चार सांसदों वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), सात सांसदों वाली बीजू जनता दल (बीजद), एक-एक संसद सदस्यों वाली शिरोमणि अकाली, मिजोरम की जोरम पीपुल्स मूवमेंट और मेघालय की वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी तथा तीन निर्दलीय सांसदों ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे।

राजग और इंडिया गठबंधन दोनों ही इन्हें पाले में करने के लिए जी-तोड़ को​शिश कर रहे हैं। मंगलवार को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा। वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक आ जाएंगे।

First Published - September 8, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट