facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

UP की सबसे पुरानी फूल मंडी पर चला बुलडोजर, सरकार फूल व्यापारियों को नए बाजार में बसायेगी

उत्तर प्रदेश की इस सबसे पुरानी फूल मंडी से हर रोज 4-5 लाख रुपये के फूल बिकते थे। सहालग, त्योहारों व पूजा के दिनों में फूल की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती थी।

Last Updated- July 25, 2024 | 8:10 PM IST
Bulldozer runs on UP's oldest flower market, government will settle flower traders in new market
Representative Image | Photo: Shutterstock

नवाबों के जमाने से राजधानी लखनऊ के पुराने चौक इलाके में लगती आ रही फूल मंडी को हटा दिया गया है। फूल के थोक कारोबारियों के विरोध को दरकिनार करते हुए गुरुवार सुबह मंडी पर बुलडोजर चला दिया गया और पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने नई फूल मंडी पॉश गोमतीनगर में बने किसान बाजार में स्थापित किया है। अधिकारियों का कहना है कि पुरानी मंडी से हटाए गए लोगों को वहां दुकान दी जाएगी। उत्तर प्रदेश की इस सबसे पुरानी फूल मंडी से हर रोज 4-5 लाख रुपये के फूल बिकते थे। सहालग, त्योहारों व पूजा के दिनों में फूल की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती थी।

मंडी की जमीन का स्वामित्व हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सजावट के लिए भी यहीं से फूल भेजे गए थे। राजधानी लखनऊ के बड़े इमामबाड़े के पीछे की तरफ खाली जमीन पर यह फूल मंडी लंबे समय से लग रही थी। मंडी की जमीन का स्वामित्व हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास है जो लखनऊ जिला प्रशासन की देखरेख में काम करता है। हुसैनाबाद ट्रस्ट ने 2011 में फूल मंडी की जमीन 100 साल की लीज पर दी थी पर इस साल इसे निरस्त करते हुए जमीन खाली करने का आदेश दिया था।

Also read: Budget 2024: अनदेखी के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश का दावा, इस बजट में पहले से कहीं ज्यादा धन देगी केंद्र सरकार

नई मंडी का विरोध कर रहे फूल व्यापारी

फूल मंडी हटाने का विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना है कि यहां से 150 से ज्यादा परिवार जुड़े हैं। आसान पहुंच के चलते लखनऊ के पड़ोसी जिले सीतापुर और हरदोई से किसान यहां थोक में फूल बेचने के लिए आते थे। नई मंडी का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी मंडी में 120 दुकानें थीं और बड़ी तादाद में लोग जमीन पर फूल बिछाकर व ठेलों पर भी धंधा करते थे। नए मंडी स्थल किसान बाजार में अब तक एक दर्जन लोगों को भी दुकान नहीं दी गयी है और पुरानी जगह पर बुलडोजर चला दिया गया है।

नई मंडी में कम तादाद में है दुकानें

फूल मंडी के थोक कारोबारी मकसूद हसन ने बताया कि किसान बाजार में कम तादाद में दुकानें है और वहां सभी लोगों को समायोजित ही नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि किसानों के लिए चौक फूल मंडी में लाकर अपना माल बेचना आसान था। नई जगह पर न तो किसान आसानी से पहुंच पाएंगे और न ही खरीदार। चौक मंडी हटाए जाने का विरोध कर रहे आचार्य त्रिवेदी का कहना है कि पुरानी फूल मंडी में थोक के साथ ही बड़ी तादाद में बाहर खुदरा दुकानें भी लगती थी और सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी। किसान बाजार में खुदरा दुकानदारों के लिए कोई जगह नहीं है।

First Published - July 25, 2024 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट