Budget 2024 for Bihar: केंद्र सरकार ने बजट से एक दिन पहले ही मानकों का हवाला देते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इंकार कर दिया था। मगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए बिहार के लिए अपने खजाने खोल दिए। उन्होंने बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषनाएं कीं। उन्होंने बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। आम बजट में सरकार ने पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस वे बनाने के लिए फंड देने का ऐलान किया। इसके अलावा बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा। साथ ही बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनाया जाएगा। बजट में पटना-पुणे एक्सप्रेसवे के लिए भी मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण भी लॉन्च होगा। बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, मगर इन परियोजनाओं के पूरा होने पर बिहारवासियों को अच्छी सड़कें जरूर मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के पैकेज के अलावा कई अन्य तोहफे भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे भी स्थापित करेगी। 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है। सरकार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लाएगी। बिहार और असम में बाढ़ की रोकथाम के लिए सरकार मदद देगी।
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार में पर्यटन के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर और नालंदा में सप्तऋषि कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही राजगीर एक बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा। निर्मला सीतारमण ने नालंदा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए भी फंड देने का ऐलान किया।