facebookmetapixel
जिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेयवैश्विक स्तर पर बढ़ रही गिफ्ट सिटी की लोकप्रियता, कायम हो रहा रुतबा: विशेषज्ञआर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों में बढ़ोतरी की और गुंजाइश: मार्क मैथ्यूजएआई मददगार तो है, लेकिन यह धन प्रबंधकों की जगह नहीं लेगा: शंकर शर्मा2025 में बाजार उबाऊ बना रहा, BFSI समिट में बोले मार्क मैथ्यूजडिलिवरी बाजार में पकड़ बना रही उबर कूरियर, त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछालसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जांच एजेंसियां मनमाने ढंग से वकीलों को तलब नहीं कर सकतींBihar: विधान सभा में छोटे दलों ने पूछे अधिक सवालBihar Elections: सत्ताधारी गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा

केरल में सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू का कहर,1800 मुर्गियों की मौत

Last Updated- January 12, 2023 | 10:50 AM IST
Bird Flu

केरल के कोझिकोड जिले में एक सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू फैलने की वजह से, कम से कम 1,800 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के वायरस के एच5एन1 स्वरूप की मौजूदगी उस मुर्गी पालन केन्द्र की मुर्गियों में पाई गई जिसका संचालन जिला पंचायत करता है। अधिकारी ने बताया कि केरल की पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने इस संबंध में केंद्र के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत हैं। नमूनों को सटीक जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है मुर्गी पालन केन्द्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थीं और उनमें से अब तक संक्रमण के चलते 1800 मुर्गियों की मौत हो चुकी है।

बयान के अनुसार, जिला अधिकारियों के तत्वावधान में विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय के साथ मुर्गियों को मारा जाएगा तथा बीमारी की रोकथाम के लिए अन्य प्रयास किए जाएंगे।

First Published - January 12, 2023 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट