facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत है

पीएम मोदी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले

Last Updated- November 14, 2025 | 5:57 PM IST
Prime Minister Narendra Modi

Bihar Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रचंड जीत की ओर अग्रसर होने को सुशासन, विकास, जन-कल्याण की भावना और सामाजिक न्याय की जीत करार देते हुए कहा कि यह प्रचंड जनादेश जनता-जनार्दन की सेवा करने और प्रदेश लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

प्रधानमंत्री ने NDA सहयोगियों को जीत की बधाई दी

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राजग ने राज्य का सर्वांगीण विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे दृष्टिकोण के आधार पर हमें वोट दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और राजग परिवार के हमारे सहयोगियों, चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई देता हूं।’’

Also Read: Bihar Election Results 2025 LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जीत पर नीतीश कुमार और NDA सहयोगियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता का जताया आभार

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में NDA को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं NDA के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के विकास, यहां के अवसरंचना और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम किया जाएगा। मोदी ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।’’

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - November 14, 2025 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट