Maha Kumbh 2025: माघी पूर्णिमा से पहले से ही प्रयागराज महाकुंभ आने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते दो दिनों से जहां बाहर से प्रयागराज को आने वाले सभी राजमार्गों पर जबरदस्त जाम लगा है वहीं रविवार को 10-12 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें देखी गयी हैं। हालात इतने विकट हो चले हैं कि मध्य प्रदेश से प्रयागराज आ रहे वाहनों को कटनी से ही वापस किया जा रहा है।
रविवार को छुट्टी होने के चलते प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वालों की तादाद में खासा इजाफा हो गया है। भीड़ को देखते हुए शहर में नए सिरे से यातायात प्रबंधन किया गया है और रेलवे स्टेशन पर निकास और प्रवेश दो अलग-अलग दिशाओं से किया जा रहा है। प्रयागराज में संगम स्नान कर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी और अयोध्या पहुंच रही है जिसके चलते इन दोनों जगहों पर भी भीड़ बढ़ गई है। वाराणसी में 10 लाख से ज्यादा बाहर के लोग जमा हैं तो अयोध्या में ये तादाद तीन से छह लाख के बीच है।
महाकुंभ से लिए वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और मध्यप्रदेश की ओर से रीवा के रास्ते आने वाले वाहनों की 10-10 किमी लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। प्रयागराज शहर में जहां बाहरी वाहनों की एंट्री बंद है, वहां भी हर जगह जाम की स्थिति है। लोगों को 12 से 14 किमी चलकर संगम तट पर पहुंचना पड़ रहा है। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर नवाबगंज से जाम लगा है तो रीवा रोड पर गौहनिया में और झूसी की ओर से सराय इनायत में भी जबरदस्त जाम लगा हुआ है। महाकुंभ के लिए ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। प्रयागराज से वापस मध्य प्रदेश जा रही एक बस पलट गयी जिसमें दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं रविवार को महाकुंभ नगर में सेक्टर 19 में आग लग जाने से कल्पवासी टेंट जल गया।
प्रयागराज जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद तीन-चार दिनों तक तमाम प्रतिबंधों के चलते भीड़ में कुछ कमी आयी थी जो बसंत पंचमी के दिन से फिर बढ़ने लगी। माघी पूर्णिमा का स्नान बुधवार को है पर उसके पहले से ही लोगों का तांता लग रहा है। उनका कहना है कि शनिवार को 1.22 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी जबकि रविवार को दोपहर तक ही एक करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया था।
अधिकारियों का कहना है कि माघी पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोगों को स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान है। रविवार को महाकुंभ का 28 वां दिन है और अबतक 42 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। माघी पूर्णिमा के बाद करीब 10 लाख कल्पवासियों से संगम क्षेत्र खाली हो जाएगा जबकि शैव सहित सात सन्यासी अखाड़े वाराणसी को प्रस्थान करने लगे हैं।
उधर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने मांग की है कि महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी कम होगा। अखिलेश ने कहा कि जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए।