facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Bank Strike : इस महीने लगातार चार दिन लटकेगा बैंकों पर ताला ? जरूरी काम पहले ही निपटा लें  

Last Updated- January 13, 2023 | 7:22 PM IST
SBI Scheme

साल 2023 के पहले ही महीने में बैंक लगातार चार दिन के लिए बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक कर्मचारियों ने जनवरी में अंत में हड़ताल (Bank Strike) करने का ऐलान किया है। ऐसे में अगर आप भी इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम ब्रांच में जाकर निपटाना चाहते हैं तो आपको अपना प्‍लान बदल लेना चाहिए।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) का 30 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान

देश भर में बैंक कर्मी जनवरी के महीने में दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने गुरुवार को 30 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। कई अन्य मांगों के साथ ही बैंक कर्मी हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग कर रहे हैं। जिस पर अभी तक कोई सुनवाई न होने पर बैंक कर्मियों ने हड़ताल करने का फैसला किया है।

हड़ताल का फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई बैठक के बाद लिया गया

सप्ताह में 5 दिन के काम के अलावा, यूनियन पेंशन के अपडेशन, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर तत्काल बातचीत शुरू करने और पर्याप्त भर्ती सहित अन्य की मांग कर रही हैं।

इस कारण लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक 

बता दें अगर 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल करते है, तो इस सूरत में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। दरअसल 28 जनवरी को इस महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार का होने के कारण साप्‍ताहिक छुट्टी है। इसलिए 30 और 31 जनवरी को हड़ताल होने के चलते बैंक बंद रह सकते हैं। इस सूरत में बैंक 4 दिन बाद यानी 1 फरवरी को ही वापस खुलेंगे।

ATM मशीनों में कैश खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्कतें भी सामने आई सकती है

बैंकों में सामान्य कामकाज बंद होने के कारण ग्राहकों और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ATM मशीनों में कैश खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्‍कतें भी सामने आई सकती है। इसलिए, ग्राहक अपने जरूरी कामों को पहले ही निपटा लें।

First Published - January 13, 2023 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट