facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स 61 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोरGMP क्या है? जानिए आसान भाषा मेंदिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमान

ईडी धन के लेन-देन की बात किसी भी ‘आप’ नेता के खिलाफ स्थापित करने में विफल रही: आतिशी

आतिशी ने ईडी को भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि तथाकथित आबकारी नीति घोटाले में धन का लेन-देन भाजपा से जुड़ा है।

Last Updated- March 23, 2024 | 12:18 PM IST
Delhi Minister Atishi
File Photo

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि कथित आबकारी नीति घोटाले में कई छापे मारने, गिरफ्तारियां करने और दो साल तक जांच करने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी (आप) के किसी भी नेता के खिलाफ धन के लेन-देन की बात स्थापित नहीं कर पाई है।

‘आप’ नेता ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केवल शरद पी रेड्डी के बयान के आधार पर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आतिशी ने कहा कि अरबिंदो फार्मा के रेड्डी को निदेशालय ने नवंबर में आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने दावा किया कि रेड्डी ने चुनावी बॉण्ड के जरिए भाजपा को करोड़ों रुपये दिये। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने अदालत में दावा किया कि कथित आबकारी घोटाला मामले में अपराध से अर्जित कमाई की ‘‘बड़ी लाभार्थी’’ रही आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा धनशोधन कराए जाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का फायदा उठाया।

आतिशी ने ईडी को भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि तथाकथित आबकारी नीति घोटाले में धन का लेन-देन भाजपा से जुड़ा है। दिल्ली की मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा को अपने बैंक खातों में ‘‘अपराध की आय’’ प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस मामले में भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा को गिरफ्तार करना चाहिए।

First Published - March 23, 2024 | 12:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट