Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने छोटे बेदे अनंत अंबानी की शादी समारोह के लिए तैयारियां पूरे जोर शोर से की है। 12 जुलाई अंबानी परिवार के लिए काफी खास तारीख है क्योंकि आज के दिन ही अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी की शादी को स्पेशल बनाने के लिए पूरा परिवार पिछले कई महीनों से तैयारियां कर रहा है। अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन मार्च के महीने में शुरू हुआ था। तब से अब तक हर दिन इनकी शादी को लेकर नए-नए अपडेट सामने आते रहे हैं। हाल ही में, अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ मशहूर पॉप सिंगर रिहाना और कई अन्य विदेशी फिल्मी सितारे भी शामिल हुए थे। वहीं, मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी हाल ही में एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंचे थे।
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारे, कई बड़े उद्योगपति और राजनेता मुंबई में एकत्रित हो रहे हैं।
इस बार जिस हॉलीवुड सेलिब्रिटी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है वह कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन है। बता दें कि यह दोनों गुरुवार रात मुंबई पहुंच गईं हैं। दोनों को इंडियन आउटफिट में देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्सुक हैं।
Kim Kardashian and Khloe arrive in Mumbai to attend the wedding of Indian billionaire Mukesh Ambani’s son, Anant Ambani. pic.twitter.com/RN0dtxc9YA
— 21 (@21metgala) July 11, 2024
यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत के ब्याह में जुटेगी पूरी दुनिया
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अब तक हुए फंक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग समारोह का आयोजन हुआ, जो की बेहद शाही अंदाज में किया गया। शादी के कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक विवाह से हुई। 6 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें सभी कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। 10 जुलाई को एंटीलिया में ही मेहंदी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राधिका के हाथों में मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेहंदी लगाई। आज (12 जुलाई) शादी के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के परिवार के साथ-साथ उनके प्रशंसक भी तैयार हैं, जो इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आइए जानते हैं आज होने वाले कार्यक्रम के बारे में-
अंबानी परिवार कोई भी कार्यक्रम हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार ही करता है। चाहे फिर वो बेटी ईशा अंबानी और पीरामल की शादी हो या फिर बेटे आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी हो। इस बार भी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार ही होगी। अनंत और राधिका दोनों ही गुजराती परिवार से संबंधित हैं, इसलिए उनकी शादी में गुजराती रस्मों का पालन किया जाएगा।
कितने बजे से शुरू होंगे प्रोग्राम?
खबरों के मुताबिक, अनंत और राधिका की शादी समारोह के लिए आज दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। इसके बाद मिलनी की रस्म होगी। रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी। लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म का समय रात 9.30 बजे से शुरू होगा। शादी के लिए मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा। वहीं, 13 और 14 जुलाई को अलग-अलग लोगों के लिए दो दिन रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर दुनिया भर की राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत से जुड़ी नामी हस्तियां शादी और रिसेप्शन के समारोह में शिरकत करेंगी।